ETV Bharat / entertainment

Mrs. Chatterjee : जानिए कौन हैं 'मिसेज चटर्जी के दो अनमोल रतन'

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:41 AM IST

'गुंडे' एक्टर्स रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज का जश्न मनाते हुए उनके साथ सेल्फी ली और उसे मजेदार कैप्शन के साथ अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Rani Mukherjee
रानी मुखर्जी फाइल फोटो

मुंबई : 'मर्दानी' रानी मुखर्जी की हाल ही में फिल्म 'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे' रिलीज हुई है. शाहरुख खान, गौरी खान, काजोल समेत अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने रानी के प्रदर्शन की प्रशंसा की है. वहीं, गुंडे एक्टर्स अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने फिल्म को सपोर्ट करते हुए 'मिसेज चटर्जी' के साथ एक प्यारी सेल्फी साझा की है.

'गुंडे' के एक्टर्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों को रानी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अर्जुन कपूर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मिसेज चटर्जी के दो अनमोल रतन'. इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने दिल वाले इमोजी दिए हैं. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस ने दिल वाले इमोजी की बौछार कर दी है. वहीं, रणवीर सिंह ने भी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'मिसेज चटर्जी बनाम गुंडे.' रणवीर के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आए. रणवीर लगभग 1 महीने के बाद सोशल मीडिया पर नजर आए है.

इस तस्वीर में रानी बीच में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि अर्जुन और रणवीर उनके दोनों तरफ पोज देते दिख रहे हैं. रानी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. वहीं, अर्जुन और गुंडे के उनके को-स्टार रणवीर सिंह ने भी मैचिंग ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे' के बारे में
आशिमा चिब्बर की लिखित और निर्देशित 'श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे' में रानी मुखर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ हैं. यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म में मर्दानी एक्ट्रेस ने देबिका चटर्जी की भूमिका निभाई है. वह अपने बच्चों को उससे दूर ले जाने के बाद एक राष्ट्र के खिलाफ लड़ती है.

यह भी पढ़ें : Rani Mukerji Birthday : खूबसूरती से एक्टिंग तक रानी मुखर्जी के आगे नहीं टिकी कोई एक्ट्रेस, 'मर्दानी' के बारे में जानें ये खास बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.