ETV Bharat / entertainment

Arijit Singh : दिल को छू जाए ऐसी आवाज के मालिक अरिजीत सिंह ने अब हासिल किया ये मुकाम

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 11:36 AM IST

Arijit Singh : अरिजीत सिंह ने दुनिया को दो दिग्गज सिंगर टेलर स्विफ्ट और बिली इलिश को पछाड़ अब यह मुकाम हासिल किया है.

Arijit Singh
अरिजीत सिंह

हैदराबाद : पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह की दर्दभरी और मैजिकल आवाज का तो हर कोई फैन है. जिस फिल्म में अरिजीत के एक या दो दर्दभरे और लव सॉन्ग ना हो तो मजा नहीं आता. अरिजीत की आवाज से प्यार करने वाले देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी फैन मौजूद हैं. अरिजीत ने अपनी आवाज से वाकई में दुनिया को अपना दिवाना बनाया हुआ है. अब अरिजीत सिंह को लेकर उनके फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. अरिजीत सिंह ने सॉन्ग एप स्पोटिफाई पर दो फेमस विदेशी सिंगर्स को रैंकिंग में पछाड़ दिया है.

इन दोनों सिंगर्स के नाम टेलर स्विफ्ट और बिली एलिश हैं, जो अरिजीत की तरह दुनिया पर अपनी आवाज का जादू बिखेरती रहती हैं. अरिजीत ने सॉन्ग एप स्पोटिफाई पर इन दोनों सिंगर्स को पीछे छोड़ लिस्ट में तीसरा स्थान पा लिया है. स्पोटिफाई पर फॉलो किए जाने में अरिजीत दुनिया में तीसरे नंबर हैं, यानि अरिजीत के गाने दुनिया के कोने-कोने में सुने जाते हैं.

बता दें, आज हर दूसरी फिल्म में अरिजीत का एक ना एक गाना जरूर होता है. साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 में अपनी आवाज से मैजिक करने वाले अरिजीत सिंह आज 10 साल बाद भी लोगों के दिलों पर अपनी मधुर आवाज से राज कर रहे हैं. अरिजीत के गानों की हिट लिस्ट बड़ी लंबी है. हर नौजवान आज बस अरिजीत सिंह के गानों को सुनकर अपने दिल को सुकून दे रहा है.

ये भी पढे़ं : Watch: अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, दोनों की 'लिप-लॉक किस' का वीडियो हुआ वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.