ETV Bharat / entertainment

AR Rahman Concert : मंच पर पहुंची पुलिस ने रोका AR रहमान का Concert, सामने आई ये वजह

author img

By

Published : May 1, 2023, 4:16 PM IST

Updated : May 1, 2023, 5:12 PM IST

एआर रहमान के पुणे में आयोजित म्यूजिक कंसर्ट को पुलिस ने जबरदस्ती रोक दिया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने समय का पालन नहीं किया तो पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुणे: सुरों के सरताज एआर रहमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ताजा मामला उनके पुणे में आयोजित कॉन्सर्ट से जुड़ा है, जहां पुलिस ने लाइव कॉन्सर्ट में समय सीमा का पालन नहीं करने पर एआर रहमान की शो को बीच में ही रोक दिया. रविवार को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में मशहूर संगीतकार एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक लाख से ज्यादा पास दिए गए थे. ऐसे में कार्यक्रम का समय 4 बजकर 10 मिनट था, मगर जब एआर रहमान ने देर शाम 10 बजे के बाद कार्यक्रम जारी रखा तो पुणे पुलिस मंच पर पहुंच गई और शो को बीच में ही रोक दिया.

स्टेज पर परफॉर्म करते एआर रहमान

जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस ने एआर रहमान की कार्यक्रम को रात 10 बजे तक की अनुमति दी थी. लेकिन एआर रहमान के कॉन्सर्ट में भीड़ एक लाख से ज्यादा थी. लिहाजा, रहमान जैसे-जैसे कार्यक्रमों में रंग लाते गए वैसे-वैसे कार्यक्रम लंबा होता चला गया. उसी समय पुणे पुलिस मंच पर पहुंच गई और कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया. इसके साथ ही एआर रहमान की टीम को भी पुलिस ने खरी खोटी सुनाई. पुलिस ने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक 10 बजे के बाद कार्यक्रम नहीं हो सकता. क्या आप नहीं जानते? पुणे पुलिस ने उनसे पूछा कि आप इस तरह का कार्यक्रम कैसे जारी रखते हैं.

आगे बता दें कि इसके बाद एआर रहमान ने अपना प्रोग्राम बंद कर दिया और चुपचाप स्टेज के पीछे चले गए. पुणे में होने वाले इस लाइव कॉन्सर्ट की चर्चा पिछले एक महीने से चल रही थी. इसलिए, इस कार्यक्रम को 100,000 से अधिक पास दिए गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी पुलिस को कुछ समय के लिए रोक देगी, लेकिन पुणे पुलिस ने ड्यूटी के लिए तत्परता दिखाते हुए एआर रहमान के कार्यक्रम को रात 10 बजे बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: AR Rahman Troll : हिंदी में नहीं तमिल में बात करो...बोलने पर जमकर ट्रोल हुए एआर रहमान, 'सुरों के सरताज' को ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे ट्रोलर्स

Last Updated :May 1, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.