ETV Bharat / entertainment

Iconic Gold Awards 2023 : 'द कश्मीर फाइल्स' की झोली में आया एक और अवॉर्ड, अनुपम खेर को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:02 PM IST

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया है. शनिवार को मुंबई में आयोजित हुए आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2023 में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

The Kashmir Files
द कश्मीर फाइल्स

मुंबई : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शनिवार यानी 18 मार्च की रात काफी शानदार रही. शनिवार को आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया किया गया था, जिसमें छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के सितारें एक साथ नजर आए थें. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, दीया मिर्जा, कपिल शर्मा, करण कुंद्रा जैसे कलाकार शनिवार शाम को मुंबई में हुए अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल हुए. इस दौरान फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2023 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक शर्ट और ग्रे कलर के ब्लेजर के साथ ब्लैक कलर के चश्में में डैपर लग रहे हैं. इस तस्वीर में वह अपने हाथ में एक अवॉर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन दिया है, 'द कश्मीर फाइल्स के लिए एक और बेस्ट एक्टर का पुरस्कार. मैं धन्य हो गया. जय हो.' फैंस ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'सर बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. सच में सर आप सबसे अच्छे हैं. दिल से सैल्यूट आपको.' एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'बधाई हो सर आपको ऐसे ही बहुत सारे अवॉर्ड मिलते रहे.'

'द कश्मीर फाइल्स' पिछले साल भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है. फिल्म को कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इसकी कहानी 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. इसके लिए उन्हें ज़ी सिने अवार्ड्स जैसे अवॉर्ड्स भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Anupam kher on Deepika Padukone : ऑस्कर में दीपिका के प्रजेंटर चुने जाने पर गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- मुझे मेरी स्टूडेंट पर गर्व है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.