ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर ने की नीरज पांडे की तारीफ, बोले- वह जो भी लिखते हैं...

author img

By IANS

Published : Dec 8, 2023, 10:31 PM IST

Anupam Kher praises Neeraj Pandey : एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म निर्माता नीरज पांडे की जमकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जो भी लिखते हैं, उससे लोग खीचें चले आते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने तारीफ में और भी बातें कही है. जानिए एक्टर ने और क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर जितना अपनी एक्टिंग से फिल्मों पर छाप छोड़ने में सफल रहते हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वह पैपराजी के सामने भी अक्सर अहम मुद्दे पर बात करते नजर आते हैं. इस बीच अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म निर्माता नीरज पांडे की जमकर तारीफ करते नजर आए. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने पांडे के लेखन की सराहना करते हुए कहा है कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह जो कुछ भी लिखते हैं, वह शानदार होता है.

बता दें कि अनुपम की 'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अभिनेता मोहित रैना द्वारा निर्देशित सीरीज में डॉ. आरिफ अजमल खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बारे में बात करते हुए कि मोहित के साथ शो में शूटिंग के दौरान उन्हें कैसा महसूस हुआ, अनुपम ने कहा कि जब मोहित ने बंदूक पकड़ाने का शॉट किया, तो वह अद्भुत था और मैंने वास्तव में इसकी सराहना की. मेरी मां उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं और यह बात वह भी जानते हैं.

वहीं, नीरज की सराहना करते हुए अभिनेता ने कहा कि नीरज पांडे के लेखन की सबसे अच्छी बात यह है कि वह जो भी लिखते हैं, वह एक बेहतरीन कहानी है जो अपनी ओर खींचती है. अनुपम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि भाव धूलिया इसका नेतृत्व करने और इस स्पेशल कहानी को आकार देने में हमारी मदद करने के लिए कलाकारों की टोली को एक साथ लाने के विचार से उत्साहित थे.

सीरीज शिरीष थोराट की पुस्तक 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित है, जो भाव धूलिया द्वारा निर्देशित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स और शीतल भाटिया द्वारा निर्मित है. सीरीज शो रनर नीरज पांडे द्वारा बनाई गई है. इसमें कश्मीरा परदेशी, सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डायस सहित अन्य कलाकार हैं. यह 15 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: WATCH: अनुपम खेर ने दिखाई MM कीरावनी की म्यूजिकल मास्टर क्लास की झलक, देखिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.