ETV Bharat / entertainment

The Freelancer : वेब-सीरीज 'द फ्रीलांसर' का एलान कर बोले अनुपम खेर, He is Back, शेयर किया ये धमाकेदार वीडियो

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 3:27 PM IST

The Freelancer : अनुपम खेर ने अपने नए प्रोजेक्ट द फ्रीलांसर का एलान कर कहा है वो वापस लौट आया है. आइए जानते हैं आखिर किसकी की बात कर रहे हैं एक्टर.

The Freelancer
अनुपम खेर

हैदराबाद : 'एम एस धोनी-अन्टोल्ड स्टोरी', 'स्पेशल ऑप्स', 'खाकी- द बिहार चैप्टर', 'अय्यारी', 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी धुंआधार फिल्में देने वाले नीरज पांडे एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में धमाका करने जा रहे हैं. नीरज पांडे अपने नए प्रोजेक्ट 'द फ्रीलांसर' से लौट रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक्शन ड्रामा 'द फ्रीलांसर' के सेट से कई सारी झलकियां शेयर की हैं. इस प्रोजेक्ट से अनुपम खेर का भी लुक सामने आया है.

इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा है, 'वो वापस आ गया नीरज पांडे, एक बड़े शो द फ्रीलांसर के साथ, इस ब्रीथलेस जर्नी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हूं, आने वाले दो दिनों में फिल्म का इसका ट्रेलर रिलीज होगा, देखिए नीरज पांडेय का नया कारनामा! जय हो'.

सीरीज की स्टारकास्ट

अनुपम खेर, मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा और मंजरी फडणवीस जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं, फिल्म से धमाकेदार वीडियो शेयर कर मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. बता दें, वेब-सीरीज 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

अनुपम खेर एक के बाद एक अपनी नई सीरीज और फिल्मों का एलान कर रहे हैं. बता दें, एक्टर की झोली में इमरजेंसी, द इंडिया हाउस, विजय 69 और मेट्रो इन दिनों जैसे प्रोजेक्ट पहले से शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :

ये भी पढे़ं : Upcoming Movies-Web Series: 'OMG 2' और 'गदर 2' समेत अगस्त में रिलीज होंगी ये फिल्में, इन 3 वेब-सीरीज को भी देखना ना भूलें

Last Updated :Aug 7, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.