ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज, रणबीर कपूर के खूंखार अवतार ने हिलाया, विलेन बॉबी देओल के खौफ ने खड़े किए रोंगटे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 3:12 PM IST

Animal Trailer Released : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर और खून-खराबे वाली फिल्म एनिमल का ट्रेलर आज 23 नवंबर को रिलीज हो चुका है. यहां देखें सबसे पहले.

Animal Trailer Released
रणबीर कपूर

हैदराबाद : मारकाट, खून-खराबा और दमदार एक्शन से भरपूर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदान, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आज 23 नवंबर को मेकर्स ने एनिमल का ट्रेलर दर्शकों के हवाले कर दिया है. जी हां, रणबीर कपूर के खूंखार रोल वाली फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एनिमल का टीजर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर चुका है और अब ट्रेलर देख रूह कांपने वाली है. एनिमल का ट्रेलर देखते ही बन रहा है और इसे देखने के बाद दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

थिएटर लेकर जाएगा एनिमल का ट्रेलर

'एनिमल' के 3.33 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत रणबीर कपूर और अनिल कपूर के धांसू सीन से होती है. धांसू इसलिए क्योंकि इस सीन में रणबीर कपूर की एक्टिंग में शानदार पागलपन देखा जा रहा है. ट्रेलर का यह पहला ही सीन रोंगटे खड़े करने लायक है. इसके बाद ट्रेलर का अगला सीन रणबीर के बचपन और कॉलेज के दिनों के रोल में जाता है. अगले ही पल रणबीर का एनिमल लुक देखने को मिलता है, जो जानवरों की तरह लोगों का मारना-काटना शुरू कर देता है.

रणबीर को अपने पिता अनिल से लाख शिकायत होने के बाद भी इतनी हमदर्दी, प्यार और लगाव है कि वो उनके लिए किसी को भी मौत के घाट उतारने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, अनिल कपूर भी समझ जाते हैं कि उनका बेटा एक क्रिमिनल है. वहीं, ट्रेलर के अंत में बॉबी देओल की खौफनाक एंट्री ने साबित कर दिया है कि एनिमल पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला देगी.

Animal Trailer Release
रणबीर कपूर के ऊपर लेटे बॉबी देओल

एनिमल के बारे में

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ अर्जुन रेड्डी और इसी फिल्म को हिंदी में कबीर सिंह के नाम से शाहिद कपूर के साथ बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता का रोल किया है. वहीं, रश्मिका फिल्म में रणबीर की लेडी लव हैं और बॉबी देओल खतरनाक विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. गौरतलब है कि बॉबी देओल फिल्म मे एक म्यूट विलेन का रोल करेंगे, जो बिना बोले ही अपने दहशत फैलाता नजर आएगा.

सैम बहादुर से भिड़ेगा एनिमल

कमाल की बात तो यह है कि एनिमल आगामी 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर आ रही है और इसी दिन विक्की कौशल की दमदार फिल्म सैम बहादुर भी रिलीजो होगी. सैम बहादुर का ट्रेलर पहले ही आग लगा चुका है और अब देखना होगा कि एनिमल का ट्रेलर सैम बहादुर को कहां तक टक्कर देता है और इसके बाद दर्शक 1 दिसंबर के लिए किस फिल्म को चुनते हैं.

ये भी पढे़ं : फिल्म ही नहीं 'एनिमल' के ट्रेलर को भी मिला सेंसर बोर्ड से Adult कैटेगरी का टैग, शॉकिंग है रनटाइम
Last Updated : Nov 23, 2023, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.