ETV Bharat / entertainment

Anil Kapoor In Animal : 'एनिमल' से आउट हुआ अनिल कपूर का फर्स्ट लुक, इंटरनेट पर छाया बलबीर सिंह का स्वैग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:06 PM IST

रणबीर कपूर स्टारर मोस्ट अवेट फिल्मों में से एक अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' से रणबीर सिंह की लुक के बाद अब अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया है. फिल्म की पोस्टर में अनिल कपूर का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड के लिए ये साल शानदार साबित हो रहा है, जहां पठान, गदर-2, जवान के साथ ही कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कलेक्शन कर दर्शकों की लाइक लिस्ट में शामिल हो गई है. इस बीच कई फिल्में हैं, जो कि अब मोस्ट अवेटेड लिस्ट में भी शामिल हैं. इस लिस्ट में रणबीर सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' भी है. फिल्म मेकर्स ने एक्साइटेड दर्शकों के लिए रणबीर सिंह की फर्स्ट लुक सामने लाने के बाद अब 'एनिमल' से वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक आउट कर दिया है. अनिल का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स ने अनिल कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें अनिल एक बिमार व्यक्ति की लुक में हैं और उनकी फेस पर गजब का स्वैग नजर आ रहा है. बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिस्टर इंडिया' का लुक शेयर कर लिखा अनिल कपूर, बलबीर सिंह की तौर पर. फिल्म में अनिल के कैरेक्टर का नाम बलबीर सिंह है. सोशल मीडिया यूजर्स को अनिल कपूर का फेस स्वैग काफी पसंद आ रहा है.

आगे बता दें कि रणबीर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का टीजर उनके जन्मदिन (28 सितंबर) पर रिलीज होगा. अनिल कपूर से पहले रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है, जिसमें वह गैंगस्टर लुक में झकास लग रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म का टीजर 28 सितंबर को सुबह 10 बजे रिलीज होगा. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. रणबीर कपूर के साथ ही फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल के साथ ही शक्ति कपूर भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: इस खास दिन पर रिलीज होगा रणबीर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर, मेकर्स ने कंफर्म की ऑफिशियल डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.