ETV Bharat / entertainment

WATCH : 400 मीटर की रेस प्रतियोगिता में अंगद बेदी ने जीता गोल्ड, दिवंगत पिता बिशन सिंह बेदी को किया डेडिकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 1:22 PM IST

Angad Bedi : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के एक्टर और खिलाड़ी हसबैंड अंगद बेदी ने 400 मीटर की रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

Angad Bedi
अंगद बेदी

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के पिता और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन से सबका दिल सहम गया था. बिशन सिंग के निधन पर राजेनता से लेकर एक्टर्स ने शोक जताया था. वहीं, बेदी फैमिली में अभी भी उनके जाने का गम है. वहीं, दिवंगत खिलाड़ी के स्टार बेटे अंगद बेदी ने उन्हें याद किया है. दरअसल, अभिनेता अंगद बेदी ने हाल ही में दुबई में हुई ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. एक्टर ने अपनी इस जीत को अपने पिता के नाम किया है. इस बाबत एक्टर ने सोशल मीडिया पर आज 30 अक्टूबर को एक इमोशन पोस्ट शेयर किया है, साथ ही वो गोल्डमेडल भी फ्लॉन्ट किया है.

अंगद का पिता के नाम इमोशनल पोस्ट

अंगद बेदी ने यह गोल्डन जीत अपने दिवंगत पिता बिशन सिंह बेदी के नाम की है. अंगद ने पिता को यह गोल्ड मेडल डेडिकेट करते हुए लिखा है, दिल नहीं था, साहस नहीं था, शरीर भी काम नहीं कर रहा था, ना ही दिमाग चल रहा था, लेकिन ऊपर से एक शक्ति मुझे खींच रही थी, ना मेरा अच्छा समय और ना ही मेरी बेस्ट फॉर्म, लेकिन यह कैसे हुआ, यह गोल्ड हमेशा मेरे लिए खास रहेगा, मेरे साथ रहने के लिए थैंक्यू डैड, मैं आपका बहुत मिस करता हूं, आपका बेटा

बीवी-बच्चों को भी किया याद

अंगद ने अपने कोच मिरांडा ब्रिस्टोन के लिए लिखा है, ऐसे में समय में मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू सर, अच्छे दिनों से ज्यादा बुरे दिन देखे, लेकिन आप हमेशा साथ रहे, डॉक्टर प्राची शाह, आपने जो भी कुछ किया, आगे भी जारी रखेंगे, नेहा धूपिया तुमने मुझे सहा, आपके पास इस मैटर में कोई च्वॉइस नहीं थी, मेरे दोनों बच्चे मेहरुनिसा और गुरिक, जब आप बड़े होंगे तो मेरा सपना आपके साथ दौड़ने का है, मेरी मां और बाप सबसे ऊपर, आपको प्यार'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.