ETV Bharat / entertainment

Amrapali Dubey Birthday: डॉक्टर बनना चाहती थीं आम्रपाली, बन गई एक्ट्रेस, जानिए कैसे

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:28 AM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन आम्रपाली का आज (11 जनवरी को) जन्मदिन है. फिल्मों के अलावा उन्हें यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में...

Amrapali Dubey Birthday (Design Photo- Social Media)
आम्रपाली दूबे बर्थडे (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

मुंबई: आम्रपाली दूबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उन्हें इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन कहा जाता है. इतना ही नहीं, फैंस उन्हें यूट्यूब क्वीन के नाम से भी पुकारते हैं. आम्रपाली आज सभी के दिलों पर राज करती हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दूबे का आज (11 जनवरी को) 31वां जन्मदिन है. वे अब तक 25 से ज्यादा भोजपुरी फिल्म कर चुकी हैं. इस खास मौके पर हम जानेंगे कि डॉक्टर बनने वाली आम्रवाली दूबे के फिल्मी करियर और कुछ फैक्ट्स के बारे में ....

आम्रपाली दूबे की बायोग्राफी
आम्रपाली का जन्म 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उनके माता का नाम उषा दुबे और पिता का नाम शैलेश दुबे है. आम्रपाली बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी. उनकी पढ़ाई को देखते हुए उनके परिजनों ने उन्हें डॉक्टर बनने की सलाह दी. अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए आम्रपाली ने मुंबई के भवन कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी. इसी कॉलेज में टीवी शो 'सात फेरे' ऑडिशन चल रहा था. आम्रपाली की दोस्त ने उन्हें इस ऑडिशन में हिस्सा लेने को कहा. दोस्त के कहने पर आम्रपाली ने ऑडिशन दिया. उन्होंने यह बिल्कुल नहीं सोचा था कि यह ऑडिशन उनकी पूरी दुनिया बदल देगी. आम्रपाली इस ऑडिशन में सेलेक्ट हो गई और उन्हें शो में 'श्वेता' के रोल के लिए सेलेक्ट किया गया. यह जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई. उनका मन किताबों से हटकर एक्टिंग में लग गया. उनके ऊपर एक्ट्रेस बनने का जूनुन सवार हो गया.

दादी ने आम्रपाली का किया सपोर्ट
आम्रपाली ने अपने परिवार से एक्टिंग के बारे में सलाह मांगी. आम्रपाली के माता पिता उनके इसे फैसले को लेकर थोड़े हिचकिचा रहे थे, क्योंकि उनकी फैमिली में इस बैकग्राउंड से कोई नहीं था. तभी आम्रपाली की दादी ने उन्हें सपोर्ट किया. दादी के सपोर्ट को देखते हुए घर के अन्य लोगों ने भी उन्हें एक्ट्रेस बनाने का मन बना लिया. घरों के सपोर्ट और अपनी मेहनत के दम पर आम्रपाली टीवी की दुनिया में अपना करियर बनाने निकल पड़ी.

इस सीरियल में आम्रपाली ने निभाई मुख्य भूमिका
सात फेरे और मायका सीरियल में काम करने के बाद आम्रपाली ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' (2009) टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई. इस सीरियल में उन्होंने 'सुमन' का रोल निभाया था. इसके बाद वह 'मेरा नाम करेगी रोशन' (2010) में दिखी. इसके अलावा वह सहारा वन की फिक्शन शो प्रेत नाइट्स में भी दिखी.

दादी के ताने से परेशान थी आम्रपाली
आम्रपाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी दादी के ताने से तंग आ गई थी. उनकी दादी उनसे कहा करती थी कि उनके गांव में उनकी कोई पहचान नहीं है, जिसके कारण गांव वाले उनकी दादी को अक्सर ताना मारते थे. उनकी दादी उन्हें भोजपुरी फिल्म करने का दबाव बना रही थी. ताकि आम्रपाली को उनके जिले के लोग जानें. यह बात जानकर आम्रपाली को काफी दुख हुआ. उन्हें लगता था कि भोजपुरी इंडस्ट्री उनके लिए काफी छोटा है. एक दिन उनकी दादी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की फिल्म 'परिवार' देख रही थीं. यह फिल्म देखने के बाद उन्होंने आम्रपाली को 'परिवार' फिल्म देखने को कहा. इस फिल्म को देखने के बाद आम्रपाली का मन बदल गया और उन्होंने अपनी दादी के लिए भोजपुरी फिल्म बनाने की सोची और यहीं से शुरू हुआ आम्रपाली के भोजपुरी का सफर.

लगभग 25 में से 19 फिल्मों में निरहुआ के साथ दिखी आम्रपाली
एक दौर था जब दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' अपनी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के लिए नया फेस ढूंढ रहे थें. निरहुआ ने इस फिल्म के लिए 300 से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद निरहुआ आम्रपाली से मिले. आम्रपाली को देखते ही उन्होंने अपनी फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिया. 2014 में आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म में अपना पहला कदम रखा और उन्होंने अपनी पहली फिल्म निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी' की. इस फिल्म के बाद वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में छा गई और निरहुआ के साथ सुपरहिट फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला 2’, 'पटना से पाकिस्तान’, निरहुआ चलल लंदन जैसी कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी को दर्शक ने खूब पसंद किया. बता दें कि आम्रपाली लगभग 25 फिल्मों से 19 फिल्में निरहुआ के साथ कर चुकी हैं. वह एक फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपये लेती हैं.

आम्रपाली की प्रमुख फिल्में
निरहुआ रिक्शावाला' 2.0, काशी अमरनाथ, 'पटना से पाकिस्तान, मोकामा जीरो किलोमीटर, निरहुआ चलल ससुराल-2, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ हिन्दुस्तानी, निरहुआ हिन्दुस्तानी-2, निरहुआ हिन्दुस्तानी-3, राजा बाबू, राम लखन, जिगरवाला, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा काशी, निरहुआ सटल रहे, सिपाही, बॉर्डर, लागल रहा बताशा, आशिकी.

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे किस करते हुए मार रहीं आंख और कर रही हैं आयं आयं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.