ETV Bharat / entertainment

28th Kolkata International Film Festival: फिल्म फेस्टिवल का अमिताभ बच्चन ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 11:05 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा भारतीय और वैश्विक सिनेमा में योगदान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

28th Kolkata International Film Festival
Etv Bharat

समारोह को संबोधित करते फिल्म अभिनेता शाहरूख खान

कोलकाता: महानायक अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन किया. अमिताभ ने यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर फिल्म महोत्सव की शुरुआत की. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तमाम सितारे उपस्थित रहे.

अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए : ममता

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य हमेशा मानवता, एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है और इन मुद्दों पर किसी के सामने झुकता नहीं है. केआईएफएफ के उद्घाटन सत्र में बनर्जी ने कहा कि बंगाल का संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने कहा, 'बंगाल एकता, मानवता, विविधता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है. यह संघर्ष जारी रहेगा.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा राज्य न किसी के आगे झुकता है और न भीख मांगता है.' संयोग से, पश्चिम बंगाल सरकार ने बार-बार केंद्र से आग्रह किया है कि वह जीएसटी के साथ-साथ मनरेगा के बकाया का निपटान करने के लिए कोष जारी करे. अपने भाषण के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय और वैश्विक सिनेमा में योगदान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

Actor Shah Rukh Khan also participated in the film festival
फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता शाहरूख खान ने भी भाग लिया

बता दें कि फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही अभिनेत्री जया बच्चन, अभिनेता शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, फिल्मकार महेश भट्ट और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे. फिल्म महोत्सव के दौरान अमिताभ बच्चन (80) के जीवन और कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी दिखाई जाएगी. इसकी शुरुआत 'अभिमान' के प्रदर्शन के साथ होगी. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान शहर के 10 सिनेमाघरों में 16 से 22 दिसंबर के बीच कुल 183 फिल्में दिखाई जाएंगी.

  • West Bengal | "Even now, questions are being raised on civil liberties and freedom of expression": Amitabh Bachchan at 28th Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/7JE2xoEAcP

    — ANI (@ANI) December 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी ने दिखाया कोलकत्ता लव, बोलीं- यहां आना खूबसूरत एहसास है

Last Updated : Dec 15, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.