ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan: ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर ट्वीट कर बोले बिग बी- 'इ लेओ और मुसीबत आई गई...'

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:33 AM IST

आखिरकार मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देर रात ब्लू टिक वापस मिल गया. इसपर एक्टर ने निराले अंदाज में फिर से ट्विटर को थैंक्स दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

मुंबईः सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर हंगामा जारी है. नॉन पेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के लिए तरह-तरह का मिम्स और रियेक्शन देखने को मिल रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के अकाउंट से ब्लू टिक ट्विटर ने हटा दिया था. इस पर कॉमेडियन अंदाज में अकाउंट पर ब्लू टिक वापसी करने के लिए बिग बी की मांग को ट्विटर ने देर रात मान लिया.

बता दें कि नॉन पेड अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर एक्टर ने इसके लिए फीस पेड कर दी. इसके बाद भी जब उनके उकाउंट पर ब्लू टिक वापस नहीं हुआ तो कॉमेडियन अंदाज में 'बिग बी' ने ट्विटर पर तंज कसते हुए ब्यू टिक वापसी की मांग की थी. इसके बाद 21 तारीख की देर रात (22 तारीख को सुहब करीबन 1 बजे) उनका ब्यू टिक बहाल कर दिया गया. इसके बाद फिर कॉमेडिन अंदाज में उन्हें बधाई दी के साथ-साथ ट्विटर के लोगो बदलाव पर भी कमेंट किया.

... तू चीज बड़ी है, मस्क'
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक वापस होने पर लिखा. T 4624- ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सुनबो का ? इ लेओ सुना : 'तू चीज़ बड़ी है मस्क-मस्क... तू चीज बड़ी है, मस्क'.

  • T 4624 - अरे twitter मौसी ! गजब होए गवा !!
    उ, नील कमल ✔️ लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा ! तो हम सोचा , तनिक ओका company देई दें ।
    ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा 🇮🇳 गाड़ दिये !
    अरे , गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा !
    बताओ !
    अब ?
    का करी ?

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद बीग बी ने दूसरा ट्विट किया. इसमे उन्होंने लिखा-T 4624 - अरे twitter मौसी! गजब होए गवा!! उ, नील कमल लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा , तनिक ओका कंपनी देई दें. ते बगल में ओके, हम अपना राष्ट्रीय झंडा गाड़ दिये! अरे , गाड़े में टाइम लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ ! अब ? का करी ?

  • T 4624 - इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई !
    सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ ! अब 'मौसी' कसे होई गई ?
    तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर
    🦮 रहा, तो ओका भैया बुलावा ।
    अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया 🐦‍ होत है ना , तो मौसी

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर अब 'भैया' नहीं मौसी..
महज कुछ समय के अंतराल पर अमिताभ बच्चन ने एक और ट्विट कर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है- T 4624- इ, लेओ! और मुसीबत आई गई ! सब पूछत है, ट्विटर के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ ! अब 'मौसी' कसे होई गई ? तो हम समझावा की, पहले ट्विटर के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा. अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया‍ होत है ना, तो मौसी.

ये भी पढ़ें-Amitabh Bachchan : 'ए Twitter भइया ! अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम...', इस अंदाज में मांगा अपना ब्लू टिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.