ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को किया जन्मदिन विश, बोलीं- Happy 40 baby

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:20 PM IST

ऋषि कपूर और नीत सिंह के इकलौते और लाडले बेटे रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.

Etv Bharatआलिया भट्ट
Etv Bharatआलिया भट्ट

हैदराबाद: आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को जन्मदिन के ढेरों बधाई दी हैं. रणबीर 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. रणबीर को इस खास मौके पर बॉलीवुड से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. ऐसे में रणबीर कपूर की मां और पुराने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू सिंह ने जन्मदिन की बधाई दी थी. अब आलिया ने पति रणबीर के नाम सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है.

आलिया का पोस्ट

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की एक पुरानी तस्वीर (फ्रेम) साझ किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, हैप्पी 40 बेबी'. आलिया के पोस्ट पर उनकी सासू मां नीतू कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.

'आप मेरे शक्ति अस्त्र हो'

नीतू सिंह ने इकलौते बेटे रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ' यह साल आपके और हमारे लिए मील का पत्थर रहा है!! अपने पिता को मिस करना, क्योंकि वह सबसे ज्यादा गर्वित होंगे, मुझे यकीन है कि वह वहां से ऑर्केस्ट्रेट कर रहे हैं !! हैप्पी बर्थडे. बहुत ज्यादा लव यू राना आप मेरे शक्ति अस्त्र हैं.

बहन ने भी दी बधाई

रिद्धिमा कपूर साहनी ने भाई रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा है, ' हैप्पिएस्ट हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रो'.

रणबीर कपूर का करियर

पहली फिल्म 'सांवरिया' के फ्लॉप की बात हो या गर्लफ्रेंड्स बदलने की बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के एक्टर रणबीर कपूर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने में सफल रहते हैं. रणबीर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पति हैं और जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं.

उन्होंने सांवरिया फ़िल्म से बतौर अभिनेता करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में उनके साथ सोनम कपूर थीं, हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. एक्टिंग के लिए उन्हें पुरस्कार मिला था.

रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जिसमें वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

ये भी पढे़ं : सासू मां से अर्जुन कपूर की GF मलाइका अरोड़ा समेत इन सेलेब्स ने रणबीर कपूर को किया बर्थडे विश, Pics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.