ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt: ईशा अंबानी और आलिया भट्ट के बीच Big Deal, खरीदी 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 9:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आलिया भट्ट की ईडी-ए-मम्मा ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, जिन्होंने हाल ही में अपना बिजनेस वेंचर एड-ए-मम्मा शुरू किया है, ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के साथ हाथ मिलाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है.

साझेदारी की घोषणा करते हुए, आलिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि एड-ए-मम्मा और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने एक ज्वाइंट वेंचर्स में प्रवेश किया है. एड-ए-मम्मा एक बड़े दिल वाला बूटस्ट्रैप्ड वेंचर्स है. रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है. हमारे बीच एक समानता यह है कि हम बच्चों के उत्पादों का एक होमग्राउन, वोकल-फॉर-लोकल ब्रांड बनाने का काम जारी रखना चाहते हैं जो पेरेंट्स फ्रेंडली और प्लेनेट फ्रेंडली हो. ईशा और मेरे लिए, यह दो माताओं के एक साथ आने के बारे में भी है. यह इसे और भी अधिक स्पेशल बनाता है.'

रिलायंस रिटेल ने एड-अ-मम्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के खुदरा परिचालन वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने बयान में कहा कि उसका लक्ष्य ब्रांड एड-अ-मम्मा को गतिशील वृद्धि पथ पर ले जाना है.

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, 'यह संस्थापक आलिया भट्ट के साथ नजदीकी से सहयोग करेगी और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अनुषंगी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड की प्रबंधन शक्ति का लाभ उठाएगी.'

बयान में कहा गया, 'आरआरवीएल ने बच्चों और मातृत्व परिधानों के आलिया भट्ट के ब्रांड एड-ए-मम्मा के साथ 51 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए संयुक्त उद्यम (जेवी) पर हस्ताक्षर किए हैं.' कंपनी ने कहा कि एड-अ-मम्मा की स्थापना आलिया भट्ट ने 2020 में 2-12 साल के बच्चों के लिए एक परिधान ब्रांड के रूप में की थी. पिछले साल इसने अपने उत्पादों में मातृत्व से जुड़े परिधानों को भी शामिल किया था.

(अतिरिक्त इनपुट के साथ पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.