ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt 80M : OMG, आलिया भट्ट के इतने हो गए Instagram फॉलोवर्स! खुशी से झूम उठीं 'गंगूबाई'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 9:51 PM IST

Alia Bhatt 80M : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक नया अचीवमेंट हासिल किया है. इसके लिए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को प्यार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: आलिया भट्ट अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में लगातार इजाफा कर रही हैं. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने से लेकर हॉलीवुड में डेब्यू करने और नेशनल अवॉर्ड जीतने तक, कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वहीं अब, एक्ट्रेस ने एक और नया उपलब्धी अपने नाम किया है. जी हां, आलिया अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 80 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. इसके लिए उन्होंने फैंस को अपना प्यार दिया है.

आलिया भट्ट ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा किया है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने 'केवल प्यार' लिखा है और उसे 80 हैशटैग के साथ जोड़ा है. तस्वीर में आलिया कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बालों में हाथ से दिल बनाते हुए कैमरे के लिए पोज दिया है. यह तस्वीर काफी सुंदर लग रहा है.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी

भारत में इंस्टाग्राम पर किस हस्ती के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स है?

अगर बात करें भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले पर्सनालिटी की, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय क्रिकटर विराट कोहली का नाम दर्ज है. इंस्टाग्राम पर विराट के 260 मिलियन फॉलोवर्स. वहीं, दूसरे पायदान पर प्रियंका चोपड़ा 89.5 मिलियन फॉलोवर्स के साथ बनी हुई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 83.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. जबकि 80 मिलियन फॉलोवर्स का प्यार पाने वाली आलिया भट्ट चौथे रैंक पर हैं.

आलिया भट्ट इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बीते गुरुवार को एक्ट्रेस ने 'जिगरा' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी वैनिटी वैन से लेकर मेकअप रूम तक की झलक दिखाई गई थी. इस दौरान आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्टी भी नजर आई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 6, 2023, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.