ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar : 2024 में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा 'खिलाड़ी', इन Special Days पर आ रहीं ये 3 बड़ी फिल्में

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 4:19 PM IST

Akshay Kumar Upcoming Movies : अक्षय कुमार साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले हैं, क्योंकि साल 2024 के इन तीन स्पेशल डेज पर बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' की ये 3 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

Akshay Kumar Upcoming Movies
अक्षय कुमार

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने बैक टू बैक सात फिल्में फ्लॉप देने के बाद 'ओएमजी 2' से हिट लिस्ट में वापसी की है. बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. अक्षय कुमार की एक और फिल्म 100 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ रही है. वहीं, बीती 11 अगस्त को 'ओएमजी 2' के साथ सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज ना होती, तो आज 'ओएमजी 2' के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इतिहास रच रहे होते.

खैर, 'खिलाड़ी' के फैंस इस बात से खुश हैं कि उनके चहेते स्टार एक बार फिर कम ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिक्का तो चला. वहीं, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो साल 2024 में 'खिलाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर राज करने जा रहे हैं. क्योंकि साल 2024 में ईद, दिवाली और फिर क्रिसमस जैसे स्पेशल दिनों पर अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

ईद पर आएगी बड़े मिया छोटे मिया

बता दें, 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.

दिवाली पर हाउसफुल 5

वहीं, अक्षय कुमार की कॉमेडी मसाला फिल्म 'हाउसफुल 5' साल 2024 की दिवाली पर धमाका करने आ रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा कई स्टार्स कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे.

वेलकम टू दा जंगल

अक्षय कुमार की साल 2024 में एक और बड़ी फिल्म वेलकम 3 यानि 'वेलकम टू दा जंगल' रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म क्रिसमस 2024 को रिलीज होगी.

  • अक्षय कुमार अन्य अपकमिंग फिल्में

द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (5 अक्टूबर 2023)

सोरारई पोट्टरू रीमेक (16 फरवरी 2024)

स्काई फोर्स (2024) तारीख तय नहीं

हेरा फेरी 3 (तारीख तय नहीं)

जॉली एलएलबी 3 (तारीख तय नहीं)

सी शंकरनारायण बायोपिक (तारीख तय नहीं)

खेल खेल में (तारीख तय नहीं)

वीर दौदाले सात (दिवाली 2023)

सिंघम अगेन (अग्सत 2024)

ये भी पढे़ं : OMG 2 Collection Day 6: तबाड़तोड़ कमाई के बाद धीमी हुई ओएमजी 2 की रफ्तार, जानें अब तक Total कलेक्शन
Last Updated : Aug 17, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.