ETV Bharat / entertainment

ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी को देख अचंभित हो जाएंगे आप, इस वीडियो पर यकीन करना होगा मुश्किल

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपको उस पर विश्वास करना मुश्किल होगा, देखिए वीडियो.

Etv Bharat
ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी

मुंबई: कहते हैं कि हर एक इंसान का एक हमशक्ल होता है, जिससे उसकी शक्ल से लेकर हरकतें भी मैच करती हैं. ऐसे में बात करें तो समुद्री हरी आंखों वाली बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की तो उनका नैन-नक्श बिल्कुल जुदा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी अचंभित हो जाएंगे. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में जो लड़की है उसका नाम आशिता राठौड़ है.

वीडियो में लड़की को पहली नजर में देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि वह ऐश्वर्या हैं. एक्ट्रेस की हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. खास बात है कि लड़की की शक्ल तो काफी हद तक ऐश्वर्या राय जैसी है ही, साथ ही उसका फेस एक्सप्रेशन भी बिल्कुल ऐश्वर्या जैसा है. बता दें कि आशिता राठौड़ को 53 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और हर बीतते दिन के साथ उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.

आगे बता दें कि आशिता अक्‍सर ऐश्‍वर्या की फिल्मों के कई गानों पर डांस और उनकी डायलॉग्स पर मिमिक्री करती नजर आ जाती हैं. ओरिजनल ऐश्‍वर्या की तरह डुप्‍लीकेट ऐश्‍वर्या को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वहीं बात करें ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही हमें 'पोन्नियिन सेलवन' फिल्म में दिखेंगी. फिल्म को मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं और यह दो भागों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का अलीबाग में बनेगा लैविश फार्महाउस, करोड़ों में हुई डील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.