ETV Bharat / entertainment

Adil Khan: जेल से बाहर आते ही Revenge Mode में राखी सावंत के एक्स-हसबैंड, करने जा रहे ये काम

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:28 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के एक्स-हसबैंड आदिल खान को बीते रविवार को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान पैप्स द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब देते हुए आदिल ने कहा कि वे जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सब कुछ बताएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ महीने पहले अपने एक्स-हसबैंड आदिल खान को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रही. दोनों के बीच हुए विवाद बाद आदिल को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. वहीं, अब आदिल जेल से बाहर आ गए है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाहर आते ही उन्होंने राखी की पोल पट्टी खोलने की बात कही है.

पैपराजी के एक इंस्टाग्राम वीडियो में आदिल खान दुरानी ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैक सूट में पैप्स से बातचीत करते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, 'बहुत गलत हुआ मेरे साथ. बहुत दिनों बाद बाहर आया हूं. प्रॉपर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सब कुछ बताऊंगा. अब मुझे कोई जेल में डलवाकर पब्लिसिटी तो ले नहीं सकता. बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, आज या कल में करूंगा. सब आइए सब बताऊंगा कि मेरे साथ क्या हुआ था, क्यों हुआ था और किस वजह से हुआ था. अपने साइड की प्रॉपर स्टोरी बताऊंगा.'

इस दौरान आदिल से पूछा जाता है कि क्या बाहर आने के बाद उनकी राखी से बाद हुई है, इस पर आदिल कहते हैं, सब कुछ बताऊंगा. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सब कुछ बताऊंगा कि कैसा इन लोगों ने मुझे फ्रेम किया था. राखी ने किया था और उसके साथ-साथ कई लोग थे , जो मुझे फ्रेम किए.' पैप्स करोड़ों के केस के बारे में जिक्र करते है, जिस पर आदिल कहते हैं, बताऊंगा, करोड़ों मुझे देना है या फिर मुझे करोड़ों आने हैं. सब बताऊंगा.'

कुछ महीने पहले राखी सावंत ने आदिल पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने यह कहा था कि आदिल उनके साथ मारपीट करते हैं. एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आदिल को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.