ETV Bharat / entertainment

The kerala story: अदा शर्मा को मिली धमकी, पर्सनल Contact Number भी लीक, सपोर्ट में उतरे फैंस

author img

By

Published : May 25, 2023, 1:18 PM IST

'द केरल स्टोरी' ने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा बटोरी है. इसके साथ ही फिल्म का टॉपिक संवेदनशील होने के कारण फिल्म को विरोधों का सामना भी करना पड़ा है. वहीं इस बार तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस को धमकी भी मिली है जिसकी वजह से वे मुश्किल में फंस गई है.

adah sharma got threat
द केरल स्टोरी की अदा शर्मा को मिली धमकी

मुंबई: इसी महीने की 5 तारीख को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' ने सभी तरह के विरोधों के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. और रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इस खुशी के बीच हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा को एक व्यक्ति ने धमकी दे डाली.

जहां अदा शर्मा अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं वहीं ये धमकी उनकी परेशानी का कारण बनी हुई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा अदा शर्मा की कॉनटैक्ट डिटेल्स ऑनलाइन लीक करने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही उसने अदा के कॉन्टैक्ट नंबर और निजी डिटेल्स लीक करने की धमकी भी दी है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हैदराबाद का रहने वाला है.

वहीं दूसरी तरफ अदा शर्मा के फैंस इस धमकी के खिलाफ खड़े हो गये. और साइबर सेल से यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. वैसे केरल स्टोरी के विरोध में यह कोई पहला इंसिडेंट नहीं है इसके पहले भी फिल्म के मेकर्स इस तरह की घटनाओं का खुलासा करते रहे हैं.

लेकिन जो भी हो द केरल स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. और इसी के साथ ही यह गंगूबाई को पछाड़कर, सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला सेंट्रिक फिल्म बन गई है. वहीं अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने दो हफ्तों तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया. और तीसरे हफ्ते में पहुंचते ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. और रिलीज के 20 वें दिन फिल्म ने 3.20 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म की अब तक टोटल कमाई 210.17 करोड़ हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Adah Sharma का बड़ा दावा, 'The Kerala Story' 200 करोड़ कमाने वाली पहली फीमेल लीड फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.