ETV Bharat / entertainment

Adah Sharma Hospitalised : 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा अस्पताल में भर्ती, जानें एक्ट्रेस को क्या हुआ

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 4:56 PM IST

Adah Sharma Hospitalised : 'द केरल स्टोरी' और 'कमांडो' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म प्रमोशन पर जाने से पहले तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानिए एक्ट्रेस को अचानक क्या हुआ.

Adah Sharma Hospitalised
द केरल स्टोरी

मुंबई : मौजूदा साल में रिलीज हुई विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की लीड अभिनेत्री अदा शर्मा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस इन दिनों कमांडो सीरीज को लेकर चर्चा में हैं और बहुत जल्द ओटीटी पर यह सीरीज रिलीज होगी. इससे पहले अदा शर्मा और सीरीज की लीड एक्टर प्रेम पारीजा के साथ प्रमोशन में जुटने के तैयार थी. वहीं, प्रमोशन वाली सुबह एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को फूड एलर्जी और दस्त की समस्या के चलते अस्पताल जाना पड़ा है. मेकर्स ने एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी साझा की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने पर बताया है कि वह मंगलवार की सुबह सीरीज कमांडो की प्रमोशन पर जाने से पहले बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा, उन्हें फूड एलर्जी और दस्त की समस्या है. वहीं, एक्ट्रेस सीरीज के प्रमोशन इवेंट के लिए कब तक पहुंचेंगी, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सीरीज कमांडो के बारे में

बता दें, बीते दिन सीरीज कमांडो का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें अदा शर्मा एक्शन करती दिख रही हैं. इस सीरीज में वह भावना रेड्डी नाम की महिला एजेंट का किरदार निभा रही हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिससे एक्टर प्रेम परीजा अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में प्रेम और अदा के साथ-साथ अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबरा अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

बता दें, 'द केरल स्टोरी' के बाद विपुल अमृतलाल शाह ने एक बार फिर अदा शर्मा को अपने प्रोजेक्ट में लिया है. यह सीरीज आगामी 11 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : The Kerala Story: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने कमाए 230 करोड़ रुपये, 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
Last Updated : Aug 2, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.