ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विक्की कौशल, बोले- एक डायलॉग ने उनके दिल को छू लिया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 10:02 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Actor Vicky Kaushal) आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Film Sam Bahadur) के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. जानिए यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचे. डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर के रिलीज़ होने का फैंस का इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. फिल्म एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला जोरों पर है. विक्की कौशल जो फिल्म में सैम बहादुर का मुख्य किरदार निभा रहे हैं, बीते दिन लखनऊ की सरजमीं पर दिखाई दिए. यहां आकर वह आर्मी कैंप भी गए.

सैम बहादुर भारत के पहले और एकमात्र फील्ड मार्शल के जीवन और उपलब्धियों की कहानी है. इसमें बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे. जबसे फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, फैंस का फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह देखते ही बनता है. किरदार में गहराई से उतरने के लिए विक्की ने बहुत मेहनत की है. इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में एक डायलॉग मेरे दिल के बहुत करीब है. 'आर्मी का डिसिप्लिन उसकी नींव है. आर्मी की नींव मत हिलाइए'.

विक्की कौशल ने कहा कि वे हर रोज 6 घंटे इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर फोकस करते थे. उनके लिए सैम सर का लुक कॉपी करना काफी चैलेंजिग रहा है. इसके लिए उन्होंने अनगिनत लुक टेस्ट दिए. इसके बाद फाइनल लुक के रूप में उनका यह रूप निकल कर आया. फिल्म के निर्देशक मेघना गुलजार ने बताया कि फिल्म 'सैम बहादुर' की नींव आज से लगभग 4 साल पहले वर्ष 2019 में रखी गई थी.

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा भी अभिनय करती दिखाई देंगी, जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं, फातिमा सना शेख भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी. यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा

यह भी पढ़ें: नाना पाटेकर थप्पड़ कांड : युवक बोला- माफी मांगने से कुछ नहीं होता, मेरा अपमान हुआ, मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.