ETV Bharat / entertainment

Ruslaan: KKBKKJ की रिलीज से पहले सलमान खान के बहनोई का धमाका, किया नई फिल्म का एलान

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 2:45 PM IST

Ruslaan: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने से पहले अपनी एक्शन फिल्म का एलान किया है.

Ruslaan
सलमान खान

मुंबई : सलमान खान के फैंस अपने चेहेते स्टार की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म आगामी 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने बड़ा धमाका किया है. आयुष ने अपनी अगली फिल्म 'रुसलान' का एलान कर दिया है. फिल्म 'रुसलान' से आयुष का मोशन पोस्ट जारी हुआ है. इस पोस्टर में वह सूट-बूट में हाथ में गिटार लिए खड़े हैं. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. इसमें साउथ फिल्मों के विलेन जगपति बाबू भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कत्यानन शिवपुरी करने जा रहे हैं.

फिल्म के रुसलान के बारे में जानें

फिल्म में आयुष के अपोजिट एक्ट्रेस सुश्री मित्रा होंगी. वहीं, अब इस फिल्म पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म के निर्माता केके राधामोहन है. यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. मोशन पोस्टर को शेयर कर आयुष शर्मा ने लिखा है, नाम और पहचान दोनों ही रुसलान, आ रहा हूं शोर मचाने.. अब गिटार भी बजेगा और गुन भी..AS04 is Ruslaan'.

आयुष की फिल्में

बता दें, आयुष शर्मा के करियर की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले आयुष को सलमान खान संग फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ (2021) में बतौर विलेन के किरदार में देखा गया था.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं किया था. फिल्म में सलमान ने एक सरदार पुलिसमैन की भूमिका निभाई थी. आयुष की बात करें तो वह सलमान खान की बहन अर्पिता खान के हसबैंड हैं.

ये भी पढ़ें : Salman-Karan : अब होगा बड़ा धमाका, 25 साल बाद सलमान खान संग फिल्म बना रहे करण जौहर!

Last Updated : Apr 19, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.