ETV Bharat / entertainment

'लाल सिंह चड्ढा' से बेटे को लॉन्च करना चाहते थे आमिर खान, जानिए क्यों नहीं बनी बात

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 3:04 PM IST

आमिर खान बेटे जुनैद खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में ला रहे थे, लेकिन इस वजह से बात नहीं बन सकी.

'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा'

हैदराबाद: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सोशल मीडिया पर नेगेटिव हाइप बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट हो रहा है. आमिर खान भी सोशल मीडिया पर फैंस से कह चुके हैं कि प्लीज मेरी फिल्म देखिए. इधर, लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया की मानें तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा नहीं करना चाहते थे.

बता दें, लाल सिंह चड्ढा आने वाली 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने यह खुलासा किया है. मीडिया की मानें तो आमिर खान से जब लाल सिंह चड्ढा के ओरिजिल वर्जन 'फॉरेस्ट गम्प' को देखने की बात पूछी थी तो एक्टर ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले यह मूवी देखी थी, लेकिन इस फिल्म का प्रपोजल आने के बाद उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी.

बातचीत के दौरान आमिर खान ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर अद्वैत चंदन के बारे में कहा, 'लाल सिंह चड्ढा एक क्रिटिकल फिल्‍म है. चंदन शुरुआत में खुद इस फिल्‍म को करने से पीछे भाग रहे थे. बाद में उन्‍होंने खुद को तैयार किया और कुछ चुनिंदा सीन्‍स शूट कर टेस्ट लिया. इसी दौरान जुनैद भी लॉस एंजेलिस से ट्रेनिंग लेकर लौटा था. ऐसे में मैंने अद्वैत को कहा कि वह जुनैद के साथ भी उन सीन्‍स को फिल्माए, यह दोनों के लिए एक टेस्‍ट की तरह था'.

आमिर खान ने जब अपने और बेटे के सीन देखे तो वह हैरान रह गए और जुनैद की परफॉर्मेंस को बेस्ट बताया. आमिर खान ने सोच लिया था कि वह इस फिल्म से बेटे को लॉन्च करेंगे. आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव और आदित्य चोपड़ा को भी यह टेस्ट सीन दिखाए थे. लेकिन आदित्य ने आमिर को सलाह दी कि यह एक बड़ी फिल्म उन्हें खुद करनी चाहिए.

अतुल कुलकर्णी, फिल्‍म के स्‍क्र‍िप्‍टराइटर और आदित्‍य चोपड़ा चाहते थे कि आमिर खान ही लाल सिंह चड्ढा का लीड रोल प्‍ले करें. आखिर में आमिर खान ने इन सभी की बात को मानकर काम शुरू किया.

ये भी पढे़ं : Koffee with Karan-7: करण जौहर ने करीना कपूर से क्वालिटी सेक्स पर किया सवाल, आमिर खान ने कर दी बोलती बंद

Last Updated : Aug 2, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.