ETV Bharat / entertainment

जॉनी डेप ने जीता मानहानि केस, एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड देंगी 1.5 अरब का हर्जाना

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:36 AM IST

जॉनी डेप
जॉनी डेप

तकरीबन डेढ़ महीने से चले आ रहे मानहानि मामले में आखिर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की जीत हुई. जानिए किस आधार पर जूरी ने सुनाया फैसला.

हैदराबाद : हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच हाई प्रोफाइल मानहानि मामले में आखिरकार फैसला आ गया है. जूरी ने बुधवार को एक्टर जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है. सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने दोनों पक्षों की दलीलों और बयानों को सुनने के बाद पाया कि अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानि दावे किए थे, जिसकी एवज में उन्हें हर्जाने में 15 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया गया है.

जूरी ने जांच में यह भी नोटिस किया कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन के बयानों से हर्ड की बदनाम हुई, जिन्होंने डेली मेल को बताया था कि उनके दुर्व्यवहार के दावे 'धोखा' थे और उन्हें हर्जाने में 2 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया है.

तकरीबन डेढ़ महीने से चले आ रहे इस मामले में शुक्रवार को जूरी ने अंतिम बहस की और बुधवार को अपना फैसला सुनाया. एक्टर जॉनी ने साल 2018 में एम्बर के खिलाफ उस वक्त मुकदमा दायर कराया था, जब एक्ट्रेस ने द वॉशिंगटन पोस्ट के लिए ऑप-एड लिखा था, जिसमें उन्होंने जॉनी डेपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

कोर्ट की सुनवाई में एम्बर ने जॉनी के खिलाफ कई संगीन और चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने जबरन सेक्स और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. एम्बर हर्ड ने आखिर पोस्ट में नाम लिए बगैर 50 मिलियन डॉलर हर्जाने की बात कही थी.

जूरी ने एंबर हर्ड के साथ जॉनी डेप को भी कई मामलों में दोषी माना है. ऐसे में कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि हर्ड को भी हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिलेगा.

जॉनी डेप के टीम में खुशी का माहौल

जब सात जजों की बेंच ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया तो कोर्टरूम में मौजूद एक्टर के वकील और उनकी टीम में एक खुशी माहौल पैदा हुआ. इस मौके पर जॉनी इमोशनल भी नजर आए. केस जीतने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी. इस फैसले से जॉनी डेप के फैंस में खुशी की लहर दौड़ चुकी है.

जॉनी डेप बोले- मुझे मेरी जिंदगी वापस मिली

केस जीतने के बाद जॉनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. जिसमें एक्टर ने लिखा है कि कोर्ट ने निष्पक्ष जांच कर मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी. वहीं, एंबर ने भी एक पोस्ट शेयर कर निराशा जाहिर की है और कहा कि इस फैसले से महिलाओं के खिलाफ माहौल बनेगा.

कब हुई थी कपल की शादी ?

जॉनी और एम्बर ने साल 2015 में शादी रचाई थी. शादी से पहले जॉनी और एम्बर ने लंबे तक एक-दूजे को डेट किया था. वहीं, शादी के एक साल बाद ही एम्बर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप मढ़ा था और फिर साल 2017 में दोनों के बीच तलाक हो गया था.

ये भी पढे़ं : कौन हैं एंबर हर्ड, जिसने सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप को कोर्ट में घसीटा

Last Updated :Jun 2, 2022, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.