ETV Bharat / elections

सिद्धू का आरोप, केन्द्र सरकार ने जनता को परेशान किया

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 1:43 PM IST

नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान पेट्रोल और डीजल पर कई गुना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई जिससे पैसा आम आदमी की जेब से निकल सरकार के पास चला गया है.

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/रायपुर: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक्साइज ड्यूटी से मिलने वाला पैसा आम आदमी की जेब से निकलकर सरकार के पास चला गया.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आये सिद्धू ने राजधानी रायपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम जनता को परेशान करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल और डीजल पर कई गुना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई जिससे पैसा आम आदमी की जेब से निकल सरकार के पास चला गया. लेकिन आम आदमी को इससे कोई लाभ नहीं मिला.

पढ़े: मोदी जी! प्रज्ञा का टिकट काटो या फिर शहीदों के नाम पर वोट मांगना बंद करो- संजय सिंह

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग के शासनकाल में जब कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी तब भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े लेकिन मोदी सरकार में कच्चे तेल के दाम कम होने का लाभ जनता को नहीं मिला. इससे मध्यम वर्ग, किसान और कामकाजी लोग परेशान रहे.

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि सरकार भंवरे की तरह होती है, कि फूल से रस भी ले लेता है और फूल भी खिला हुआ रहता है. लेकिन आप की सरकार तो ‘जोंक बन गई है, आम आदमी का खून पूरी तरह से चूस लिया और वह आज खड़ा भी नहीं हो पा रहा है.

सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीबों की कमाई पूंजीपतियों के जेब में डालने की रही है. इस पांच साल के दौरान सरकारी बैंक और सरकारी कंपनियों को घाटे का सामना करना पड़ा लेकिन अंबानी और अडानी जैसी निजी कंपनियां को लाभ हुआ. चौकीदार पूंजीपतियों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.