ETV Bharat / crime

लिव-इन-पार्टनर ने किया शादी से इनकार तो युवक ने चाकू घोंपकर की हत्या

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 11:07 PM IST

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने लिव-इन-पार्टनर की चाूक घोंपकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मनीषा के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बदरपुर हत्या
बदरपुर हत्या

नई दिल्ली: बदरपुर थाना क्षेत्र में युवक ने लिव-इन पार्टनर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मनीषा के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी की पहचान अनिल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को मकान मालिक ने सूचना देते हुए बताया था कि किरायेदार ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. उसे अचेत हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर जुआ खेलने का आरोप, पुलिस ने 5 को दबोचा

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका मनीषा आरोपी अनिल के साथ 2011 से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. इधर कुछ दिनों से मनीषा अनिल की अनदेखी कर रही थी. बुधवार को अनिल ने मनीषा से शादी के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. इस बात पर अनिल ने मनीषा पर चाकू से हमला कर दिया. इसकी वजह से मनीषा की मौत हो गई. वहीं, आरोपी अनिल ने गुनाह को पुलिस के सामने कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें-साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. वहीं, अनिल और मनीषा के परिजनों को घटना की सूचना दी है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.