ETV Bharat / crime

डीटीसी की महिला मार्शल को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:36 PM IST

साउथ दिल्ली के पुष्प विहार के मदनगीर बस स्टैंड पर एक ट्रक ने सिविल डिफेंस में काम करने वाली एक महिला को कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान अनीता के रूप में हुई है.

पुष्प विहार में सड़क हादसा
पुष्प विहार में सड़क हादसा

नई दिल्लीः पुष्प विहार के मदनगीर बस स्टैंड पर एक ट्रक ने सिविल डिफेंस में काम करने वाली एक महिला को कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान अनीता के रूप में हुई है. वह DTC बस में मार्शल के रूप में कार्यरत थीं और ड्यूटी से वापस घर जा रही थी. घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की थी.


साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे एक दुर्घटना के संबंध में अंबेडकर नगर थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि पुष्प विहार मदनगीर बस स्टैंड पर ट्रक ने एक महिला को टक्कर मार दी है और महिला की मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. देखा कि ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया है. पूछताछ में पता चला कि महिला डीटीसी में मार्शल का काम करती थी. दोपहर करीब 2 बजे खान पुट्टी पॉइंट पर बस से उतरने के बाद, वह सड़क पार कर रही थी. इस दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.



मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और ट्रक को भी जब्त कर लिया. आरोपी ट्रक चालक की पहचान जमीर उल्लाह के रूप में हुई है. वह सोनिया विहार के ढाई पुस्ता काली माता मंदिर का रहने वाला है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में अज्ञात वाहन ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौत

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : भीषण सड़क हादसे में बच्चा समेत पांच लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.