न्यू अशोक नगर हत्याकांड : आरोपी कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 2:07 AM IST

न्यू अशोक नगर हत्याकांड
न्यू अशोक नगर हत्याकांड ()

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से युवक का अपहरण कर, हत्या के मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल को एक अन्य साथी के साथ जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर इलाके से युवक का अपहरण कर, हत्या के मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल को एक अन्य साथी के साथ जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस कांस्टेबल मोनू सिरोही सहित चार आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा के राम नगर निवासी 34 वर्षीय विकास सिरोही और यूपी के बुलंदशहर निवासी विनीत के तौर पर हुई है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद विकास और विनीत मुंबई चले गये थे.

न्यू अशोक नगर हत्याकांड

पुलिस को दोनों के मुंबई होने का पता चला, तो दोनों आरोपी मुंबई से भागकर जयपुर आ गए. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही एक टीम को जयपुर के लिये रवाना हो गई. जयपुर क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड दे दी है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस का बेरहम चेहरा, कांस्टेबल ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

गौरतलब है कि 27 जुलाई को न्यू अशोक नगर के रहने वाले अजीत नाम के युवक की हत्या की गुत्थी का खुलासा करते हुए पांडव नगर थाने में तैनात कांस्टेबल मोनू सिरोही और उसके एक साथी लक्ष्मी नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार किया था. दोनों ने पूछताछ में विकास सिरोही और विनोद के भी हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूल की थी. इसके बाद से दोनों की तलाश की जा रही थी.

ये भी पढ़ेंःकाला जठेड़ी और सचिन भांजा गैंग के कुख्यात बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

पुलिस की माने, चार जून की रात मोनू सिरोही दोस्त हरीश, विनीत और विकास के साथ गाड़ी में घूम रहा था. इस दौरान गाड़ी के सामने अजीत और उसका दोस्त आ गया.
इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि मोनू सिरोही ने अजीत और उसके साथी के साथ मारपीट की.

अजीत का दोस्त किसी तरीके से जान बचाकर भाग निकला, लेकिन अजीत को चारों कार पर बिठाकर ले गए. रास्ते में मारपीट की वजह से अजीत की मौत हो गई. इसके बाद चारों ने शव को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गंग नहर में फेंक दिया था.

हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. अजीत के गायब होने की सूचना परिजनों ने 13 जून को न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई. अजीत के साथ मारपीट और उसे कार में ले जाते हुए का वीडियो भी परिजनों ने पुलिस को दिया, लेकिन न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई.

मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद, कांस्टेबल मोनू सिरोही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पहले मोनू पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन जब पुलिस ने मोनू को मारपीट और कार में ले जाते हुए का वीडियो दिखाया, तो मोनू टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने साख बचाने के लिए न्यू अशोक नगर थाने के एसएसओ को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, परिजन पुलिस की रोडरेज की थ्योरी से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि हत्याकांड में, उनका एक पड़ोसी भी शामिल है. उस पड़ोसी से कपड़े सुखाने को लेकर विवाद हुआ था. वह अक्सर मारने की धमकी देता था. उस पड़ोसी के, यहां आरोपी कांस्टेबल मोनू सिरोही का आना-जाना है.

बहरहाल, मृतक अजीत का शव तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. गंग नहर में शव की लगातार तलाशी कराई जा रही है. पुलिस आरोपियों को लेकर भी गंग नहर तक गई थी, ताकि शव को बरामद किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.