ETV Bharat / crime

झुग्गी बस्तियों में करता था गांजा सप्लाई, गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:10 PM IST

दिल्ली में गांजा तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में कल्याण पुरी थाने की पुलिस टीम ने झुग्गी बस्तियों में गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है.

झुग्गी बस्तियों में करता था गांजा सप्लाई
झुग्गी बस्तियों में करता था गांजा सप्लाई

नई दिल्ली: कल्याण पुरी थाने की पुलिस टीम ने मलिन बस्तियों में गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1.8 किलो गांजा बरामद किया है.

इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ ​​बाबा के रूप में हुई है. 33 वर्षीय प्रदीप कल्याणपुरी 11 ब्लॉक की झुग्गी बस्ती का रहने वाला है. कल्याण पुरी थाना में तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष, कॉन्स्टेबल सचिन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. शाम तकरीबन 7:30 बजे उनकी नजर 18 ब्लॉक की झुग्गी बस्ती में पॉलीथिन का बैंग लेकर जाते हुए एक शख्स पर पड़ी.

यह भी पढ़ें:- कार में Cabinet बनाकर Drugs सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने पॉलिथीन बैग की तलाशी ली जिसमें से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह दिल्ली के बाहर से गांजा लाकर कल्याण पुरी की झुग्गी बस्तियों में सप्लाई किया करता था. प्रदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.