ETV Bharat / crime

पत्नी को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया, फिर कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा हत्थे

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:08 AM IST

पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूरे फिल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन उसकी सारी होशियारी धरी की धरी रह गई है.

नैनीताल में पत्नी की हत्या
नैनीताल में पत्नी की हत्या

नई दिल्ली/नैनीताल: दिल्ली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नवविवाहिता का पता लग गया है. नवविवाहिता का शव सोमवार को नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे मिला है. पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या के मामले में, उसके पति को गिरफ्तार किया है. हत्या करने से पहले आरोपी पति ने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक बीती 11 जून को दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी निवासी बबीता (26) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. बबीता के माता-पिता ने 15 जून को दिल्ली के द्वारका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की.

पढ़ें- आनंद विहार में रिक्शा चालक ने बीच सड़क पर चाकू घोंपकर की महिला की हत्या

दिल्ली पुलिस ने बबीता का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया, तो 12 जून को बबीता के मोबाइल की लोकेशन नैनीताल में हनुमानगढ़ मंदिर के पास मिली. पुलिस ने बबीता के पति राजेश रॉय की मोबाइल कॉल की डिटेल्स खंगाली, तो वो भी 12 जून को हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिला. इसके बाद पुलिस ने राजेश रॉय और उसके परिवारजनों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस को बबीता का कुछ सुराग नहीं लगा.

दिल्ली की महिला की नैनीताल में हत्या

इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर राजेश रॉय को पूछताछ के लिए बुलाया. इस बार भी राजेश रॉय ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया. राजेश ने पुलिस को बताया कि उसने ही पत्नी बबीता की हत्या कर, उसका शव नैनीताल में गड्ढे में दबा दिया था.

पढ़ें- अशोक विहार डबल मर्डर: पैसों के लेनदेन का था मामला, तीनों आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम राजेश को लेकर नैनीताल पहुंची. दिल्ली पुलिस राजेश द्वारा बताई गई जगह पर गई, तो देखा कि बबीता का शव सड़े अवस्था में पड़ा हुआ था. राजेश ने पुलिस को बताया कि उसकी सास और पत्नी लगातार उसे परेशान किया करते थे. इसी वजह से उसने बबीता को जान से मारने का प्लान बनाया. प्लान के तहत राजेश घुमाने के बहाने बबीता को नैनीताल लेकर आया और उसकी हत्या की.

बबीता ने राजेश पर लगाया था रेप का आरोप

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बबीता ने एक बार राजेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, तब पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, बाद में बबीता से शादी करने के शपथ पत्र के बाद राजेश की जेल से रिहाई हुई थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

उत्तराखंड का ही रहने वाला है राजेश

राजेश मूल रूप से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का रहने वाला है. राजेश दिल्ली में दुकान समेत अन्य जगह काम किया करता था, तभी उसकी मुलाकात बबीता से हुई थी. दोनों के बीच काफी लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चला. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

बहाने से बबीता को उत्तराखंड लाया

राजेश मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बबीता को दिल्ली से उधमसिंह नगर लेकर आया था. वह सीधे घूमने के लिए नैनीताल पहुंच गया. इसके बाद राजेश, बबीता को लेकर हल्द्वानी रोड की तरफ निकल गया. नैनीताल से करीब 12 किमी दूर जाने के बाद सुनसान इलाके में राजेश ने बबीता का फोन भी बंद करा दिया.

हत्या से पहले बनाए शारीरिक संबंध

इसके बाद राजेश ने बबीता से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की. इसके लिए वह बबीता को एक कलमठ के अंदर ले गया. यहां राजेश ने पहले बबीता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित को मंगलवार को न्यायालय पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.