ETV Bharat / crime

अपराध पर लगाम लगाने का नया तरीका, पुलिस ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज की वायरल

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:13 PM IST

गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए संदिग्ध लोगों की सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा करने के बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इसका मकसद चोरी की वारदातों को रोकना और अपराधियों को पकड़ना है.

गाजियाबाद में सीसीटीवी फुटेज वायरल
गाजियाबाद में सीसीटीवी फुटेज वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की मोदीनगर पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए संदिग्ध लोगों की सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा करने के बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. पुलिस ने लोगों से फुटेज की पहचान करके, पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी अभियान चलाया है. मोदीनगर पुलिस ने बीते कुछ दिनों पहले गलियों में घूमते संदिग्ध लोगों की सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा करके, उनको सार्वजनिक करने का काम किया. इसका मकसद संदिग्ध लोगों की पहचान कर, क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं और अपराधों को रोकना है.

चोरी की सीसीटीवी फुटेज की वायरल
मोदीनगर पुलिस का प्रयास है कि इन सीसीटीवी फुटेज को वायरल करने की मुहिम चलाने के बाद क्षेत्र में अप्रिय घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य तमाम समाजिक संस्था के माध्यम से इन सीसीटीवी फुटेज को वायरल करते हुए संदिग्धों में से किसी की पहचान होने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने की अपील की है.ये भी पढ़ेंःआवासीय कॉलोनी में बिछाई जा रही 11000 की बिजली की लाइन, निवासियों ने किया विरोधइसको लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ एसपी ग्रामीण इरज रजा क्षेत्र के सामाजिक लोगों सहित व्यापारियों के साथ कई बार बैठक कर चुक हैं. बैठक में सीसीटीवी लगाने की बात पर जोर देते आ रहे हैं, जिससे कि सीसीटीवी पुलिस की तीसरी आंख बन सके और अपराध को रोका जा सके. सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्धों की फुटेज वायरल करने के बाद पुलिस को फायदा जरूर मिलेगा. पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे की वजह मोदीनगर क्षेत्र में बीते 15 दिनों में हुई करीब 10 से 12 चोरी की वारदातें माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाला 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.