ETV Bharat / crime

चालान के झगड़े में सिविल डिफेंस वालों ने कार चालक की बेल्ट से पिटाई की

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:13 AM IST

हौज खास में ग्रीन लाइट पर चालान के लिए कार के सामने कूदने पर हुई कहासुनी के बाद सिविल डिफेंस वालों ने एक कार चालक को बेल्ट से पीटा.

Civil defense men beat the driver belt
सिविल डिफेंस वालों ने कार चालक की बेल्ट से पिटाई की

नई दिल्ली: हौज खास में ग्रीन लाइट पर चालान के लिए कार के सामने कूदने पर हुई कहासुनी के बाद सिविल डिफेंस वालों ने एक कार चालक को बेल्ट से पीटा. कहासुनी का कारण है कि डीसीडी कर्मी के सामने आने के कारण अचानक कार चालक ने ब्रेक लगाया था जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ी उसकी कार से टकरा गई थी. एक्सीडेंट का कारण कार चालक ने सिविल डिफेंस वाले को माना जिसके बाद का शुरू हो गई. वहां कई सिविल डिफेंस वाले इकट्ठे हो गए और उन्होंने बैल्ट निकालकर कार चालक को पीटना शुरू कर दिया.

काट रहे थे बिना मास्क वालों के चालान

वहां लोगों की भीड़ जुट गई और जब उनको पूरा मामला पता चला तो उन्होंने भी सिविल डिफेंस वालों की गलती मानी और कुछ लोगों ने मिलकर सिविल डिफेंस वालों को भी पीटा. डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली थी जिसके बाद एफ आई आर दर्ज हुई है. दोनों ही एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की कोशिश की धाराएं हैं. पुलिस के मुताबिक आईआईटी गेट वाली रेड लाइट पर सिविल डिफेंस वाले बिना मास्क वालों के चालान काट रहे थे. रेड लाइट ग्रीन हो गई और गाड़ियां जाने लगी. इसी भी सिविल डिफेंस वालों किसी गाड़ी के सामने खुले और उसे रुकने के कारण पीछे वाली कार में ड्राइवर गीतेश डागर को ब्रेक माननी पड़ी. उन्होंने ब्रेक मारी और पीछे से आ रही गाड़ी ने उन को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ेंःनाईट कर्फ्यू शुरू होने से पहले घर जाते दिखे लोग, बताया अच्छा कदम

सिविल डिफेंस वालों ने बेल्ट से पीटा

वह गाड़ी से उतरे और सिविल डिफेंस वालों के इस तरह सामने आने को लेकर कहासुनी होने लगी. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक आरोपी सिविल डिफेंस वालों ने गीतेश को बेल्ट उतार कर पीटा बदले में वह जमा हुए दूसरे लोगों ने सिविल डिफेंस वालों की पिटाई कर दी. जिसमें कथित तौर पर एक सिविल डिफेंस कर्मी के सिर में चोट आई है. वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.