ETV Bharat / crime

पुलिस की पकड़ में हत्यारोपी एक नाबालिग समेत दो आरोपी

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:00 PM IST

अंबडेकर नगर इलाके में हुई हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

हत्यारोपी गिरफ्तार
हत्यारोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: अंबडेकर नगर इलाके में हुई हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. एक जनवरी को सूचना मिली थी कि एक युवक को मृत हालत में मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल लाया गया है. उसके सीने पर चाकू मारा गया था. पुलिस ने अंबेडकर नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था.

जांच के दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक की. जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था. आखिरकार टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को जवाहर पार्क के पास से पकड़ लिया. उसकी पहचान अरुण के तौर पर हुई. इसका नाबालिग साथी भी पकड़ा गया.


21 साल का आरोपी अरुण दक्षिणपुरी क्षेत्र का रहने वाला है. वह लूट के एक अन्य मामले में भी शामिल रह चुका है. पुलिस को नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसका मृतक के साथ झगड़ा हो गया था. उससे बदला लेने और इलाके में दबदबा कायम करने के लिए उसने अरुण के साथ मिलकर इस युवक की हत्या का प्लान बनाया था. एक जनवरी की शाम साढ़े चार बजे मृतक अभिषेक और अनिकेत बाइक से जा रहे थे, तभी ई-ब्लॉक दक्षिणपुरी के पास उनकी बाइक को रुकवा लिया गया. इस दौरान अरुण ने अभिषेक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गए थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.