ETV Bharat / city

गाड़ी में बनाया गालियों वाला वीडियो, वायरल हुआ तो पहुंच गया हवालात

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:18 PM IST

stunt video viral in noida  noida youth stunt video  noida crime news  latest news from noida  नोएडा में गाड़ी पर स्टंट का वीडियो  युवक का वायरल वीडियो  नोएडा में युवक का वायरल वीडियो
युवक का वीडियो वायरल

नोएडा के थाना-49 में एक युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर हूटर बजाते हुए पुलिस वालों को कथित अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया, जहां वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और FIR दर्ज की.

नई दिल्ली/नोएडा : आजकल युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाती है, जिसमें नए एक्सपेरीमेंट करते हुए वीडियो बनाना भी शामिल है. नोएडा के थाना-49 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाकर हूटर बजाते हुए पुलिस वालों को कथित अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया.

युवक का वीडियो वायरल.

युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक ने पुलिस से माफी भी मांगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले तीन गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना पड़ा भारी

पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान शेखर यादव पुत्र विकास यादव रूप में हुई है जो नोएडा के थाना-49 के सर्फाबाद का रहने वाला है. आरोपी के दादा किसी राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 3 फुट के अजीम को आया ढाई फुट की रेहाना का रिश्ता

नोएडा के थाना सेक्टर-49 में पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक एक युवक के गाड़ी में हूटर बजाते हुए पुलिस की जीप को कथित अपशब्द कहते हुए तेजी से ओवरटेक कर रहा था, जिसके बाद युवक सहित गाड़ी को एमवी एक्ट की धाराओं में सीज किया गया.

रणविजय सिंह, एडिशनल डीसीपी, नोएडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.