ETV Bharat / city

योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:12 AM IST

यूपी के सीएम योगी के पसंदीदा और काबिल अफसरों में शुमार नोएडा के डीएम सुहास एलवाई पर काम में लापरवाही और फरियादियों को परेशान करने के आरोप लगे हैं. फरियादियों का कहना है कि जिलाधिकारी अपने केबिन में सोए रहते हैं, लेकिन जनता की फरियाद नहीं सुनते हैं.

Yogi favorite officer accused of suppressing file DM of Noida does not listen to complainants
Yogi favorite officer accused of suppressing file DM of Noida does not listen to complainants

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : यूपी के सीएम योगी के पसंदीदा और काबिल अफसरों में शुमार नोएडा के डीएम सुहास एलवाई पर काम में लापरवाही और फरियादियों को परेशान करने के आरोप लगे हैं. फरियादियों का कहना है कि जिलाधिकारी अपने केबिन में सोए रहते हैं, लेकिन जनता की फरियाद नहीं सुनते हैं.

आरोप लगाने वालों में दिव्यांग महिला से लेकर कारोबारी और अन्य लोग भी शामिल हैं. इनका कहना है कि कई कई घंटे इंतजार कराने के बाद भी डीएम साहब लोगों की फरियाद नहीं सुनते हैं. एक महिला फरियादी का आरोप है कि अक्सर उसकी फाइल दबाकर रख ली जाती है. उसे बार बार परेशान किया जा रहा है.

योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब

इसी तरह एक अन्य फरियादी ने बताया कि कभी उन्हें इस दफ्त्तर तो कई उस दफ्तर भेजा जा रहा है, जबकि फाइल खुद डीएम साहब दबाकर बैठे हुए हैं. पीड़ित को ये बात डीएम साहब के ही एक अधीनस्थ अफसर ने बताई तो फरियादी के कान खड़े हो गए.

योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब
योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब

पीड़ितों का कहना है कि वह अपने एसी केबिन में सोए रहते हैं. कई बार लोगों की बातें सुने बिना ही डीएम साहब चले जाते हैं. सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अक्सर फरियादियों की भीड़ लगी रहती है. फरियादियों का हाल और दिव्यांग की स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब
योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब

एक फरियादी का कहना है कि महीनों से अपनी फाइल के लिए डीएम दफ्तर के चक्कर काट रहा हूं. लेकिन अब तक काम नहीं हुआ. ये कहते हैं काम कर दिया फलां के पास जाओ. वहां जाते हैं तो इनका ही अधीनस्थ कहता है कि फाइल तो डीएम साहब के पास ही है. यहां फाइल आई ही नहीं है.

योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब
योगी के पसंदीदा अफसर पर फाइल दबाने का आरोप, फरियादियों की नहीं सुनते हैं नोएडा के डीएम साहब

पीड़ित का कहना है कि कई बार अंदर जाकर देखा तो डीएम साहब अंदर ही सो रहे होते हैं. क्या ऐसे सोने वाले अधिकारियों की क्या जरूरत है. पीड़ित का कहना है कि शायद उन्हें पैसा चाहिए. इसीलिए महीनों से फाइल दबाए परेशान कर रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.