ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट का होगा आयोजन, पीएम मोदी सहित अन्य देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:26 PM IST

ग्रेटर नोएडा में 12 से 15 सितंबर वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन होने वाला है. इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन होगा. ग्रेटर नोएडा में होने वाले वर्ल्ड डेयरी समिट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और मंडलायुक्त ने एक्सपो मार्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आयोजकों के साथ बैठक की.

noida news
ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट

नई दिल्ली/नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट में 12 सितंबर से एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट होने जा रहा है. वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग देशों के 280 डेलिगेट्स आएंगे. इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व मेरठ मंडलायुक्त व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने एक्पो मार्ट पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया व आयोजकों के साथ बैठक की. बता दें, इससे पहले 1974 में वर्ल्ड डेयरी समिट का भारत में आयोजित किया गया था. अब उसके करीब 48 वर्ष बाद डेयरी समिट का आयोजन देश में होने जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट

इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि 12 सितंबर से वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसके अलावा इस कार्यक्रम में 1100 डेलीगेट्स शामिल होंगे. जिसमें विदेशी भी होंगे. उसी को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया है और आयोजकों के साथ बैठक कर जानकारी जुटाई गई है.

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 भारत में आयोजित हो रहा है, वह भी ग्रेटर नोएडा में. उन्होंने बताया कि इससे पहले यह कार्यक्रम भारत में 1974 में हुआ था, लेकिन अब 48 वर्ष बाद इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है. इस सम्मेलन में डेयरी प्रसंस्करण , कंपनियों के सीईओ और बड़े अधिकारी, डेयरी किसान, डेयरी उद्योग के आपूर्तिकर्ता, शिक्षाविद और सरकारी प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे. इस सम्मेलन में वैज्ञानिक, तकनीकी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.