ETV Bharat / city

नोएडा में मास्क लगाना फिर अनिवार्य, बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 5:28 PM IST

noida update news
नोएडा में पुलिस गश्त

DCP ग्रेटर नोएडा द्वारा पुलिस बल के साथ बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, ज्वैलरी शॉप और अन्य जगहों पर पैदल मार्च करते हुए लोगों को मास्क लगाने के बारे में बताया क्योंकि नोएडा में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगा है.

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा और कोविड-19 महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए DCP के नेतृत्व में पुलिस बलों ने इलाके का भ्रमण किया. लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया. साथ ही कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के संबंध में अवगत कराते हुये मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.

नोएडा में पुलिस गश्त

ये भी पढ़ें : नोएडा में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 65 नए संक्रमित

प्रशासन ने प्रदेश के सात जिलों में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और बुजुर्ग नागरिकों से बातचीत की. इस दौरान उनका हालचाल पूछा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए बताया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.