ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस परिवार के लिए खुला वैक्सीनेशन सेंटर

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:00 PM IST

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु एक विशेष बनाया गया है, जिसमें जनपद के सभी पुलिसकर्मी व उनके परिवार वाले अतिशीघ्र एवं बिना किसी असुविधा के अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं.

vaccination-center-open-for-police-family-in-greater-noida
वैक्सीनेशन सेंटर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने फ्रंटलाइन पुलिस कोरोना वॉरियर्स एवं उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाने हेतु कोविड केयर सुविधा (एल-1 हॉस्पिटल), डॉ. भीमराव अंबेडकर, एससी/एसटी छात्रावास, पाई-4, ग्रेटर नोएडा में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया. जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

पुलिस के परिवार के लिए खुला वैक्सीनेशन सेंटर

सीपी ने किया टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर के जरिए अपोलो हॉस्पिटल के माध्यम से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु एक विशेष बनाया गया है. जिसमे जनपद के सभी पुलिसकर्मी व उनके परिवार वाले अतिशीघ्र एवं बिना किसी असुविधा के अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. टीकाकरण केंद्र में प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा दो दिवसीय वैक्सीनेशन कार्य (two day vaccination work) शुरू किया गया है.

Vaccination center open for  police family in Greater noida
वैक्सीनेशन सेंटर

टीकाकरण केंद्र के माध्यम से सभी पुलिस परिवार के सदस्यों को कोविशील्ड वैक्सीन(covishield vaccine) से लाभान्वित किया जाएगा. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह(Police Commissioner Alok Singh) के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार(Additional Commissioner of Police Law and Order Luv Kumar), अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि देवी(Additional Commissioner of Police Pushpanjali Devi), डीजीपी मुख्यालय मीनाक्षी कात्यायन(DGP Headquarters Meenakshi Katyayan) , डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह(DCP Greater Noida Rajesh Kumar Singh), डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद(DCP Traffic Ganesh Prasad), एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय(ADCP Greater Noida Vishal Pandey) व अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं:-नोएडा: CEO, CP, DM ने लगवाई वैक्सीन, तीसरे चरण में आम लोगों को लगेगी

पुलिस कमिश्नर का क्या है कहना

वैक्सीनेशन किये जाने के संबंध में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर का कहना है कि निशुल्क टीकाकरण की यह सुविधा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी में तैनात पुलिस कर्मियो के ऐसे परिवारी जनों हेतू शुरु की गयी है, जो यहां निवास करते हैं. Cowin पोर्टल पर ragistration कराकर या बिना registration भी परिवारी जन सुबह के 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हेतु एल-1 hospital, Dr. भीमराव अंबेडकर, एस सी/ एस टी हॉस्टल, PI-4, ग्रेटर नॉएडा, जा सकते हैं. आधार कार्ड और registred mobile नंबर/ register कराने हेतू मोबाइल नंबर लेकर जाये और जानकारी या doubt क्लियर करने के लिये corona सेल प्रभारी inspector सत्येंद्र 9012668666 से सम्पर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.