ETV Bharat / city

नोएडा: सालों से बंद फ्लैट्स में निशाना बनाने वाले दो गिरफ्तार, 20 लाख का सामान बरामद

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:03 PM IST

http://10.10.50.70//delhi/23-November-2021/del-gbn-01-choor-arest-vis-dl10007_23112021171115_2311f_1637667675_243.jpg
http://10.10.50.70//delhi/23-November-2021/del-gbn-01-choor-arest-vis-dl10007_23112021171115_2311f_1637667675_243.jpg

ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने पॉश इलाकों में बनी हाई प्रोफाइल सोसायटी में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 20 लाख रुपए का माल, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और ताले तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने पॉश इलाके में बनी सोसायटी में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण, नकदी और तमंचे बरामद किए हैं. इन आरोपियों पर पहले से ही करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.

पॉश इलाके की सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसमें पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों का लाइसेंस निरस्त करने की लिखित रूप में एजेंसी को पत्र भी भेज दिया गया है.

बंद फ्लैट को निशाना बनाने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश, लूटा हुआ माल बरामद


ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने पॉश इलाकों में बनी हाई प्रोफाइल सोसायटी में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 20 लाख रुपए का माल, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और ताले तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं.

बरामद सामान
बरामद सामान

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शाहनवाज और इमरान शातिर किशन के चोर हैं जिन पर करीब 35 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इसके अलावा सबसे अहम बात ये है कि यब आरोपी करीब 20 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 2024 में पूरा होगा नोएडा फिल्म सिटी का पहला चरण, PPP मॉडल से होगा निर्माण

डीसीपी के मुताबिक, बीते दो नवंबर को दोनों आरोपियों ने बीटा 2 क्षेत्र इलाके की एल्डोगी सोसायटी और गुरजेंद्र विहार सोसायटी में चोरी की थी. दोनों इतने शातिर हैं जोकि सोसायटी में चोरी-छिपे गार्डों को बेवकूफ बनाकर सोसायटी के अंदर फर्जी नाम पता व मोबाइल नंबर डलवाकर फ्लैटों के अंदर एंट्री कर लेते थे और महंगी गाड़ियां और शौक पूरा करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.