ETV Bharat / city

मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:28 AM IST

गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेस-2 पुलिस ने मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास कई फर्जी बैंक अकाउन्ट की जानकारी मिली है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे जांच कर रही है.

three arrest in fraud case  noida fraud case  fraud case in noida  fruad incidents in noida  नोएडा में आपराधिक घटनाएं  नोएडा में करोड़ो की ठगी  नोएडा में ठगी की वारदातं
सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेस-2 पुलिस ने मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पैसे फर्जी बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर करवा कर वारदात को अंजाम देते थे.

सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

आरोपियों के पास पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों की पहचान धर्म चौधरी उर्फ ललित, अब्दुल समद और अजय चौहान के रूप में की है. जिनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 22 आधार कार्डो की कॉपी, 27 पैन कार्डो की कॉपी, 2 लाख 600 रुपये नकदी एवं एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्कूटी मिली है.

इस मामले पर थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह

वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.