नोएडा में दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 1:41 PM IST

three arrested accused in separate rape cases

नोएडा में दुष्कर्म के तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों ही मामले में आरोपी, पीड़िता को जानते थे. पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. three arrested accused in separate rape cases

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हाल ही में सामने दुष्कर्म के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों (three arrested accused in separate rape cases) को गिरफ्तार किया है. इसमें एक मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में सामने आया था जिसमें आरोपी ने नाबालिग को बहला कर उसका दुष्कर्म किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी पड़ोसी थे और शाहबेरी बालाजी एनक्लेव में काम करते थे. बीते 10 सितंबर को पीड़िता ने अभियुक्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद मामले को थाना बिसरख में आईपीसी धारा 376 व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था.

वहीं दुष्कर्म के अन्य दो मामले थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सामने आए मामले में आरोपी ने 11 सितंबर को नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी के बाद पीड़िता के पिता ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई जिसपर पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी धारा 363/366/376 एवं 3/4 पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर सोम बाजार से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में स्पा सेंटर में नौकरी देकर नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके अतिरिक्त तीसरे मामले में पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 43 पार्क के पास से गिरफ्तार किया. पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि अभियुक्त नाबालिग से उसके स्कूल आते जाते समय बातचीत करता था. 13 सितंबर को अभियुक्त नाबालिग को फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस विभाग के मीडिया प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तीनों ही घटनाओं में सभी आरोपी पीड़िता के जानने वाले थे. इन घटनाओं में शिकायतकर्ताओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.