ETV Bharat / city

रिमांड पर आए चोर ने बरामद कराया 50 लाख का सोना

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:26 AM IST

बीते दिनों नोएडा में हुई लाखों रुपये के चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अब तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. नोएडा पुलिस मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी गोपाल की तलाश चल रही थी, जिसने दिल्ली के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर चोरी के माल को बरामद किया है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बीते दिनों हुई करोड़ों रुपये की चोरी मामले में नोएडा पुलिस अब तक आधा दर्जन से भी अधिक चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है. करोड़ों रुपए का सोना और नकदी के साथ ही दस्तावेज पुलिस के माल खाने में बंद है. लेकिन, पुलिस को इस सोने का कोई वारिस नहीं मिला है. 50 लाख रुपये के सोने की चोरी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इसके बाद नोएडा पुलिस आरोपी को अपनी रिमांड पर लेकर आई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब 50 लाख रुपये के सोने को बरामद किया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 31 जुलाई को मंडोली कारागार दिल्ली में बंद आरोपी को लाई थी. आरोपी का नाम गोपाल है जो लोनी का रहने वाला है. नोएडा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने की ईंट बरामद की है. जिसका वजन करीब 1 किलो ग्राम बताया जा रहा है. सोने की वर्तमान में कीमत करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि इस चोरी में आरोपी को 65 लाखों रुपए मिले थे, जिससे आरोपी ने लोनी में जमीन खरीद ली थी. पुलिस ने आरोपी को धारा 414 ,120b, 454, 380, 411 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में चेन लूट के प्रयास का मामला, महिला ने दिखाई बहादुरी

मामले में नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा ग्रेटर नोएडा में बंद पड़े एक फ्लैट के अंदर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां से करोड़ों रुपए के सोने की ईंट, नगदी और महत्वपूर्ण जमीन के दस्तावेज चोरी किए गए थे. इस मामले में अब तक आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. नोएडा पुलिस मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी गोपाल की तलाश चल रही थी. जिसके बाद आरोपी ने दिल्ली में खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लकर चोरी के माल को बरामद किया गया है. पुलिस में मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Aug 17, 2021, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.