ETV Bharat / city

नाेएडा में महिला मित्र के भाइयाें ने की थी टेलर मास्टर की हत्या

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 1:10 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 में बुधवार काे टेलरिंग का काम करने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले काे सुलझा लिया (murder case exposed in noida) है. दाे भाइयाें काे हत्या के आराेप गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह क्या थी..पढ़िये.

डीसीपी
डीसीपी

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 104 स्थित पॉश इलाके में बुधवार को टेलरिंग का काम करने वाले युवक राम सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी (Murder in Noida) गई थी. घटना के बाद पुलिस की चार टीमें लगा कर आरोपियों की तलाश शुरू की. 15 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए दाे आरोपियों को (Noida accused arrested for murder) गिरफ्तार कर लिया. दाेनाें आराेपी चचेरे भाई हैं. दाेनाें ने पुलिस काे हत्या करने की वजह भी बतायी.


थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने आराेपियाें के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किये गये चाकू काे बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दाेनाें आराेपी की पहचना मोहित और मोहन के रूप में की गयी. कांड में अभियुक्तों का साथ एक अन्य की सहभागिता रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त चचेरे भाई हैं.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा के पॉश इलाके में युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में कोर्ट से चोरी करने वाले दो शख्स गिरफ्तार

अभियुक्तों की बहन विधवा है. मृतक राम सिंह से उसकी दाेस्ती (Murder in Noida due to illicit relationship) थी. इससे नाराज दाेनाें भाइयाें ने राम सिंह की हत्या कर दी. दोनों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत थाना सेक्टर-39 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि हाजीपुर सोसायटी गेट नं0-2, सेक्टर-104 नोएडा में एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर (Tailor master murdered in Noida) दी गयी थी. मृतक की शिनाक्त राम सिंह पुत्र दयाराम निवासी गुनारा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुयी थी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.