ETV Bharat / city

SWAT टीम रिश्वत मामला: लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों ने DCP क्राइम के सामने दर्ज कराए बयान

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:13 PM IST

अपराधी को छोड़ने के लिए रिश्वत लेने के मामले में लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों ने DCP क्राइम अभिषेक कुमार के समक्ष अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. सूत्रों की मानें तो सभी पुलिसकर्मियों ने एक ही राग अलापा है. सभी पुलिसकर्मियों ने क्रेटा कार और पैसे के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की.

SWAT टीम रिश्वत मामला
SWAT टीम रिश्वत मामला

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में स्वाट टीम प्रभारी और टीम के कुछ सदस्यों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक अपराधी को छोड़ने के लिए 25 लाख रुपये और क्रेटा कार ली थी. जब आरोपी को गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने पकड़ा तो इस मामले का खुलासा हुआ.

मामले का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नर द्वारा स्वाट प्रभारी के साथ दो अन्य हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया और सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया और पांच दिन बाद उनके असलहे भी जमा करा लिए गए.

ये भी पढ़ें- SOG प्रभारी द्वारा मुलजिम से छोड़ने के नाम पर लिए गए 25 लाख और कार

ये भी पढ़ें- स्वाट टीम रिश्वत मामला: फरार नौ पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में की आमद

इस मामले में लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों ने DCP क्राइम अभिषेक कुमार के समक्ष अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. सूत्रों की मानें तो सभी पुलिसकर्मियों ने एक ही राग अलापा है. सभी पुलिसकर्मियों ने क्रेटा कार और पैसे के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. किसी ने भी पैसे और कार लेने के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई.

बर्खास्त पुलिसकर्मियों की सूची
लाइनहाजिर पुलिसकर्मियों की सूची

ये भी पढ़ें- SWAT Team प्रभारी को नोटिस तामिल करने के लिए साेशल मीडिया का सहारा ले रही नोएडा पुलिस

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को किया बर्खास्त

इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सावेज खान, हेड कांस्टेबल अमरीश कांत यादव और हेड कांस्टेबल नितिन तोमर को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच डीसीपी क्राइम अभिषेक कुमार द्वारा की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह में डीसीपी क्राइम द्वारा रिपोर्ट फाइल कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.