ETV Bharat / city

योगी ने दी फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट और बुलेट ट्रेन की सौगात: राजू श्रीवास्तव

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:34 PM IST

राजू श्रीवास्तव ने यमुना प्राधिकरण के आलाधिकारियों के साथ बैठ कर, बन रही फिल्म सिटी के विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फिल्म सिटी ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि फिल्म सिटी जल्द से जल्द तैयार हो जाए.

Raju Srivastava took stock of development work of Film City in noida
राजू श्रीवास्तव

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने यमुना प्राधिकरण के आलाधिकारियों के साथ बैठ कर, बन रही फिल्म सिटी के विकास कार्यों का जायजा लिया. फिल्म बोर्ड के चैयरमैन ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत कर फिल्म सिटी के बारे में विस्तार से बताया और कहा योगी सरकार के पार्ट 2 में तीन बड़ी परियोजनाओं जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत.




'CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट'

फिल्म बोर्ड के चैयरमैन राजू श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फिल्म सिटी ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि फिल्म सिटी जल्द से जल्द तैयार हो जाए, ताकि उत्तर प्रदेश के युवा कलाकारों को रोजगार मील और दूसरे जिलों में उन्हें भटकना न पड़े. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से समीक्षा के दौरान पता चला है कि जिस कंपनी को बनाने का जिम्मा दिया गया वह 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा फिल्म सिटी विश्व स्तरीय बनाई जा रही है और एक बार फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अंदर प्रवेश करेंगे तो फिल्म बनाकर ही वापस निकलेंगे.

ये मिलेगी सुविधा

फिल्म सिटी के अंदर अकादमी, इंस्टीट्यूट, पांच सितारा और तीन सितारा होटल, हेलीपैड, रनवे, एक्टिंग इंस्टीट्यूट, टेक्नीशियन मेकअप मैन के अंदर रहने के लिए परमानेंट कॉलोनी का निर्माण होगा, ताकि एक बार प्रड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म सिटी में तो फिर पूरी पिक्चर बनाकर ही बाहर निकलें.


'युवा कलाकारों को मिलेगा रोजगार'

फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनकर तैयार होगी. यहां की सुविधा आगे के 50 साल को देख कर तैयार की जाएंगी. उन्होंने कहा कि एमसीडी का मुख्य मकसद युवा कलाकार और खासतौर पर उत्तर प्रदेश के कलाकारों को रोजगार देना है. मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है और वह काफी उत्साहित हैं फैंसिटी को लेकर. उत्तर प्रदेश में फिल्म बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सब्सिडी भी देती है, जो लोगों को आकर्षित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.