ETV Bharat / city

नोएडा: महिला सशक्तिकरण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, दिया गया नारी शक्ति का संदेश

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:32 PM IST

सेक्टर-100 में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से किया गया. इस दौरान म्यूज़िकल चेयर, नुक्कड़-नाटक सहित कई कार्यक्रम किए गए हैं.

women day
महिला दिवस

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-100 में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से नारी शक्ति संदेश को लेकर यह कार्यक्रम किया गया. म्यूज़िकल चेयर, नुक्कड़-नाटक सहित कई कार्यक्रम किए गए हैं. इसमें आईपीएस अंकिता शर्मा और प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.

महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम

"महिलाओं को सशक्त करना उद्देश्य"
आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं का कान्फिडेंस भी बढ़ता है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार कार्य कर रही है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग से वूमेन सेल भी बनाया गया है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वयं सिद्धा यूनिट, सेल्फ डिफेंस कैप्सूल और शहर में डार्क स्पॉट को चिह्नित किया जा रहा है. जहां पर महिलाओं से संबंधित ज्यादा क्राइम होते हैं, वहां पर भी स्ट्रीट लाइट और पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली मैराथन 2021: किरण रिजिजू ने विजेताओं को किया सम्मानित

"समाज में महिलाओं की 50% भागीदारी"
नोएडा प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में हर वर्ग की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना है. क्विज कांप्टीशन, म्यूजिकल चेयर कांप्टीशन सहित अन्य कांप्टीशन का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की आधी भागीदारी है. ऐसे में उनको सशक्त बनाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.