ETV Bharat / city

नोएडा: कोहरा बना मुसीबत, 50 मीटर तक सीमित हुई विजिबिलिटी

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:40 AM IST

नोएडा में कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में लोग कार-बाइक की लाइट और इंडिकेटर जलाने को मजबूर हैं.

dense fog in Noida
नोएडा में कोहरा

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल के पहले दिन कोहरे ने दस्तक दी है. मौसम ने करवट ली और सुबह से ही कोहरे की सफेद चादर से शहर ढका हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और दिल्ली एनसीआर में कोहरा छाया हुआ है.

नोएडा में नए साल के पहले दिन कोहरे की दस्तक

नोएडा में कोहरा होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में लोग कार-बाइक की लाइट और इंडिकेटर जलाने को मजबूर हैं. विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नए साल की सुबह कोहरे और ठंड के डबल अटैक के साथ

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने की बात कही जा रही है. यूपी, बिहार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. ऐसे में घने कोहरे के साथ कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दी है और लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.