ETV Bharat / city

खुशखबरी...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:39 PM IST

नॉलेज पार्ट 2 काे जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. यमुना विकास प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार कराया है. इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले लाेगाें को कनेक्टिविटी मामले में परेशानी नहीं हाेगी.

सौगात
सौगात

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले लाेगाें को कनेक्टिविटी मामले में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार मेट्रो रेल पर काम कर रही है. नॉलेज पार्क-2 काे जेवर (Metro Rail at Jewar Airport) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी कर रही है (Knowledge Part 2 to Noida International Airport). यमुना विकास प्राधिकरण ने डीपीआर तैयार कराया है. प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 24 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में इसे पेश किया जाएगा.

अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से मेट्रो जोड़ने की पहले चरण की डीपीआर जो डीएमआरसी ने दी है, उसमें नॉलेज पार्क-2 से जेवर एयरपोर्ट के बीच 35.44 किलोमीटर मेट्रो रूट तैयार करने में 5329 करोड़ की लागत आएगी. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 72 किलोमीटर की दूरी पूरा करने के लिए एक्सप्रेस मेट्रो के दूसरे चरण की डीपीआर डीएमआरसी पेश करेगी.

यात्रियों को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात


नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक बनने वाले मेट्रो रेल मार्ग की डीपीआर पेश करने के साथ दूसरे चरण की डीपीआर जल्द पेश करने की बात कही है. नोएडा एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच 72 किमी की दूरी एक्सप्रेस मेट्रो एक घंटे में तय होगी. नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क 2 तक मेट्रो सेवा 2025 तक प्रारंभ होने पर रोजाना मेट्रो पर चढ़ने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या का भी डीपीआर में जिक्र किया गया है. इसके मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो पर 2025 में 40 हज़ार तो 2040 तक 3 लाख से ज्यादा यात्रियों के रोज यात्रा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के मूलचंद से नोएडा फिल्म सिटी आना होगा आसान, जानें कैसे

डीएमआरसी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नॉलेज पार्क-2, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 29 और नोएडा एयरपोर्ट पर छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. यह मेट्रो कॉरिडोर 4.18 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा, बाकी 31.26 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बनायी जाएगी. इस प्रकार गौतमबुद्ध नगर में पहली बार अंडर ग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव रखा गया है. डीएमआरसी ने डीपीआर में दावा किया है कि इसके निर्माण में 18 महीने का समय लगेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.