ETV Bharat / city

ओमैक्स में आने वाली हर गाड़ी की पुलिस सघनता से कर रही चेकिंग

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:09 PM IST

ओमैक्स सोसाइटी में रविवार रात हुए हंगामे के बाद सोसाइटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरडब्ल्यूए ने सुरक्षा की मांग की थी. भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है.आने-जाने वालों की गहनता से चेकिंग की जा रही है.

पुलिस सघनता से कर रही चेकिंग
पुलिस सघनता से कर रही चेकिंग

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी में रविवार रात हुए हंगामे के बाद सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के द्वारा सुरक्षा की मांग की गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भारी संख्या में पुलिस बल एसीपी के नेतृत्व में लगाकर ओमेक्स में जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. पुलिस सघनता से चेकिंग कर रही है.

ओमैक्स सोसाइटी में आने वाले सभी वाहन चाहे वह वहां के रेजीडेंट हो या फिर उनके गेस्ट हो, सभी की गाड़ियों को पुलिस द्वारा चेक किया जा रहा है. गाड़ी में बैठे हुए व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही गाड़ी की डिग्गी तक को चेक किया जा रहा है. वहीं, रजिस्टर के माध्यम से गाड़ियों के नंबर और वाहन चलाने वाले का नाम पता भी नोट किया जा रहा है. ओमैक्स के गेट पर एसीपी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में अन्य थानों की फोर्स लगाकर चेकिंग की जा रही है.

पुलिस सघनता से कर रही चेकिंग

ओमैक्स में आने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग के संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की नियत से सोसाइटी के अंदर न घुस सके इसे ध्यान में रखते हुए आरडब्ल्यूए की मांग पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया है. रविवार को हुई घटना की पुनरावृति न हो सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सके इस लिए ऐसा किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.