ETV Bharat / city

नोएडा में स्ट्रीट क्राइम और क्रिसमस को लेकर पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:24 PM IST

आज क्रिसमस (today christmas) है और आने वाले दिनों में नया साल, ऐसे में भीड़भाड़ और लोगों का जमावड़ा लगना लाजमी है. लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था (security system) सबसे बड़ा सवाल है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट पर है.

अलर्ट पर नोएडा पुलिस
अलर्ट पर नोएडा पुलिस

नई दिल्ली : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) के निर्देशानुसार, आगामी विधानसभा चुनाव, स्ट्रीट क्राइम और क्रिसमस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है. जगह-जगह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को रोककर चेकिंग की जा रही है. आज से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी कराया जा रहा है.

एसीपी-प्रथम, नोएडा अंकिता शर्मा के नेतृत्व में थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत सेक्टर 18, अट्टा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट और सेक्टर 28 मार्केट में पैदल मार्च निकला गया. इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई.


वहीं, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा ने थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रात्रि कर्फ्यू को लेकर गस्त किया. सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ने थाना फेस-3, सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी और सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय द्वारा थाना इकोटेक-3 के अलावा समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गस्त कर लोगों को 25 दिसंबर से जारी रात्रि कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने बाल अपराध पर राेक लगाने शुरू की ये अनाेखी पहल


एसीपी 1 नोएडा अंकिता शर्मा का कहना है कि ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने और संदिग्ध प्रतीत हो रहे सभी वाहनों, व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी लेने के लिए निर्देशित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.